उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हो रही तेज बारिश ने राज्य में अराजकता और आपदा के दृश्य पैदा कर दिए हैं, यहां लोगों का जीना मुहाल हो गया है। भारी बारिश से चारों और तबाही का मंजर है। कहीं नदी नाले ऊफान पर हैं, तो कहीं भारी बारिश से भूस्खलन हो रहा है। ख़बरों के मुताबिक, अलग-अलग जगहों पर अब तक 16 लोगों की मौत की ख़बर भी सामने आ रही है। वहीं, मौसम विभाग ने राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य के लिए अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण बताए जा रहे हैं।
इस बीच प्रशासन ने चारधाम यात्रा के लिए आए तीर्थयात्रियों को हरिद्वार और ऋषिकेश में रोक दिया है। मौसम साफ होने के बाद ही उन्हें केदारनाथ, बदरीनाथ के लिए रवाना किया जाएगा। भारी बारिश से सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हैं। ट्रैक्टर से लेकर कार तक सब कुछ पानी में बहता दिखाई दे रहा है। वैज्ञानिकों का मानना है कि मॉनसून में देरी और कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से कई जगहों पर अत्यधिक बारिश देखने को मिल रही है।
Heavy rainfall & flash floods led to huge damage to life & property..
This railway line in Nainital,Uttarakhand was severely damaged.. pic.twitter.com/T2XcKrNvwC— Tanmay V.S???????????????? (@tanmay_shinde99) October 19, 2021
वहीं, नैनीताल झील ओवरफ्लो होने के चलते नैनीताल की सड़कों पर पानी भर गया है। इमारतों और घरों में भी जलभराव देखा जा रहा है। क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही है। नैनीताल जिले के रामगढ़ गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
इस बीच, नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा, “रामगढ़ के एक गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है। कुछ घायलों को बचा लिया गया है, घटनास्थल पर उपस्थित लोगों की कुल संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है।”