उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर ज़िले में एक वकील की जिला अदालत के परिसर में हत्या कर दी गयी है। लाइवलॉ वेबसाइट के अनुसार, वकील का नाम भूपेंद्र प्रताप सिंह बताया जाता है।
सिंह का शव जिला अदालत की तीसरी मंज़िल पर मिली।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर लिखा, “यूपी के जिला शाहजहाँपुर के कोर्ट परिसर में वकील की आज दिन दहाड़े हुई हत्या अति-दुखद व शर्मनाक जो यहाँ की भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति व इस सम्बंध में सरकारी दावों की पोल खोलती है। अब अन्ततः यही सवाल उठता है कि यूपी में आखिर सुरक्षित कौन? सरकार इस ओर समुचित ध्यान दे।”
यूपी के जिला शाहजहाँपुर के कोर्ट परिसर में वकील की आज दिन दहाड़े हुई हत्या अति-दुखद व शर्मनाक जो यहाँ की भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति व इस सम्बंध में सरकारी दावों की पोल खोलती है। अब अन्ततः यही सवाल उठता है कि यूपी में आखिर सुरक्षित कौन? सरकार इस ओर समुचित ध्यान दे।
— Mayawati (@Mayawati) October 18, 2021
ये पहला मौक़ा नहीं है जब उत्तर प्रदेश में किसी वकील की हत्या की गयी है। 2019 से अब तक चार वकीलों की भाजपा शासित राज्य में हत्या कर दी गयी है।
2019 में नूतन यादव नामी सरकारी वकील को उनके एटा स्थित सरकारी आवास पर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।
A lawyer (identified as Bhupendra Pratap Singh) was shot dead today inside the district court complex in Uttar Pradesh's Shahjahanpur.
Lawyer's body has been found on the third floor of the district court complex. pic.twitter.com/bt42mytJdt
— Live Law (@LiveLawIndia) October 18, 2021
उसी साल, राज्य की बार कौंसिल की पहली महिला अध्यक्ष, दरवेश यादव, का अदालत के परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
2019 की एक और घटना में, सुप्रीम कोर्ट की वकील, कुलदीप कौर, का नॉएडा में क़त्ल कर दिया गया था।