भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वह भगवान की जगह कथित तौर पर ‘कैमरे’ की आरती उतार रहे है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग योगी आदित्यनाथ पर जमकर तंज कस रहे है। कांग्रेस के कई नेताओं ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।
वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा था, “अधर्म पर धर्म की विजय का महापर्व विजयादशमी के पावन अवसर पर आज @GorakhnathMndr में श्रीनाथ जी का विशेष पूजा-अर्चना किया। श्रीनाथ जी के आशीर्वाद से जन-जन का कल्याण हो!”
वीडियो में, आदित्यनाथ को पहली बार मूर्ति को देखते हुए ‘आरती’ करते हुए देखा गया था, लेकिन उसके बाद वह ‘कैमरे’ की आरती उतारने लग जाते है, जो उनका वीडियो शूट कर रहा था। यह उनके आलोचकों को अच्छा नहीं लगा, जिन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
सीएम योगी का यह वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने अपने ट्वीट में लिखा, “भाई साहब भगवान आपके पीछे है!”
भाईसाहब भगवान आपके पीछे है ! pic.twitter.com/94pj9GKmAq
— Rohan Gupta (@rohanrgupta) October 17, 2021
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने योगी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ये आरती ‘कैमरे’ की उतारी जा रही है?”
ये आरती 'कैमरे' की उतारी जा रही है? pic.twitter.com/SxA7ziZiwU
— Srinivas BV (@srinivasiyc) October 17, 2021
कैमराजीवी कैमरामैन की आरती उतारते हुए l @myogiadityanath pic.twitter.com/2YEVkVOOKA
— Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) October 17, 2021
पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, “कैमरामैन की आरती उतारी जा रही है या भगवान ही खुद कैमरा लेकर योगी जी वीडियो बना रहे हैं?”
कैमरामैन की आरती उतारी जा रही है या भगवान ही खुद कैमरा लेकर योगी जी वीडियो बना रहे हैं?
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) October 17, 2021
एक अन्य ने लिखा, “खुद को गिरजाघर का पादरी समझ कर मंदिर में मोमबतियों से कैमरामैन की आरती करते हुए योगी आदित्यनाथ। ऐसे होते हैं धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले फर्जी हिंदू!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “योगी जी किसे आरती दिखा रहे हैं वो भी मोमबत्ती से, आरती कभी मोमबत्ती से नहीं दिखाई जाति।”
खुद को गिरजाघर का पादरी समझ कर मंदिर में मोमबतियों से कैमरामैन की आरती करते हुए योगी आदित्यनाथ।
ऐसे होते हैं धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले फर्जी हिंदू!
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) October 17, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा, “फ़ोटो खिंचवाने के शौक के आगे ईश्वर भी कुछ नहीं है। फोटो खिंचवाने के लिए कैमरामैन की आरती करने लगे बाबा मुख्यमंत्री जी। हम तो फोटो_जीबी सिर्फ साहब को ही समझते थे। आज पता चला बाबा मुख्यमंत्री उनसे भी बड़े वाले हैं।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए सीएम योगी का मजाक उड़ा रहे हैं।