उत्तर प्रदेश: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सपा, बसपा के जिलाध्यक्ष समेत सात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में 17 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जिलाध्यक्ष और एक जूनियर इंजीनियर शामिल हैं। पीड़िता के पिता पर भी उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है।

प्रतिकात्मक फोटो

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में पीड़िता के पिता, सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव, बसपा जिलाध्यक्ष दीपक अहिरवार और एक जूनियर इंजीनियर (जेई) महेंद्र दुबे शामिल हैं। तीनों लोग फरार हो गए थे और पुलिस टीमों ने उन्हें ढूंढ निकाला। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, ललितपुर के पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने कहा, “तीनों ललितपुर से भागकर मिर्जापुर आ गए थे और कुछ वकीलों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उस होटल पर छापा मारा जहां वे ठहरे हुए थे।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी एसओजी टीम ने तीन मुख्य आरोपियों को मिर्जापुर से गिरफ्तार किया है जहां वे छिपे हुए थे। सभी 7 आरोपी अब तक पकड़े जा चुके हैं और बाकी नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए हमारी टीमें लगातार दूसरे ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।”

गौरतलब है कि, पिछले हफ्ते 17 वर्षीय लड़की ने पिछले कुछ सालों से उसके साथ दुष्कर्म करने के लिए अपने पिता और सपा, बसपा के पार्टी नेताओं के साथ-साथ कुछ करीबी रिश्तेदारों सहित 28 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

लड़की की मां ने भी अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर आरोपित पिता द्वारा अपने बेटी के साथ छेड़खानी के साथ-साथ घरेलू हिंसा और लगातार प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है।

Previous article“यह लेडी डॉन कौन है?”: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने किया एक और सनसनीखेज खुलासा, फ्लेचर पटेल के साथ महिला की तस्वीर शेयर कर NCB अधिकारी समीर वानखेड़े पर फिर उठाए सवाल
Next articleअर्नब गोस्वामी के पूर्व सहयोगी और इंडिया न्यूज़ के एंकर प्रदीप भंडारी ने लाइव टीवी पर किया आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल, वीडियो देख भड़के सोशल मीडिया यूजर्स; बोले- “इन जैसे पत्रकारों ने पत्रकारिता को बदनाम कर रखा है”