“यह लेडी डॉन कौन है?”: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने किया एक और सनसनीखेज खुलासा, फ्लेचर पटेल के साथ महिला की तस्वीर शेयर कर NCB अधिकारी समीर वानखेड़े पर फिर उठाए सवाल

0

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता और महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से जुड़े मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े की ईमानदारी पर एक बार फिर से सवाल उठाया है। इसके साथ ही मलिक ने एनसीबी के एक गवाह फ्लेचर पटेल के विवरण का खुलासा किया, जो एजेंसी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के पारिवारिक मित्र होने का दावा करते हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट कर सनसीखेज खुलासा किया हैं, जिन्हें वह लेडी डॉन कहते हैं।

एनसीबी के खिलाफ अपने नए आरोप में, मलिक ने फ्लेचर पटेल के साथ एक महिला की तस्वीर जारी की, जिसे मामले में वानखेड़े ने एक गवाह के रूप में नामित किया है। मलिक ने कहा कि पटेल और फोटो में दिख रही महिला दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। मलिक द्वारा साझा की गई तस्वीर में महिला की पहचान समीर वानखेड़े की बहन जैस्मीन वानखेड़े के रूप में हुई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एक तरफ तो फ्लेचर जैसमीन का मुंह बोला भाई है तो वहीं दूसरी तरफ वही शख्स एनसीबी के कई मामलों का मुख्य गवाह रहा है।

नवाब मलिक ने शनिवार को एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट करके कहा है कि एनसीबी को फ्लेचर पटेल के साथ अपने कनेक्शन पर बताना चाहिए। पहले ट्वीट में नवाब मलिक ने पूछा, ‘फ्लेचर पटेल कौन है? इसका एनसीबी और उसके एक अधिकारी से क्या कनेक्शन है? थोड़ी देर में खुलासा किया जाएगा।’

मलिक ने अपने दूसरे ट्वीट में फ्लेचर पटेल की कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें वह एनसीबी के जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े के साथ दिख रहे हैं। ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘ये हैं फ्लेचर पटेल।’ एक अन्य फोटो में फ्लेचर और समीर वानखेड़े दोनों को एक फंक्शन के लिए स्टेज शेयर करते हुए देखा जा सकता हैं।

तीसरे ट्वीट में नवाब मलिक ने फ्लेचर पटेल की इंस्टाग्राम वाली फोटो शेयर की है, जिसमें उसके साथ एक महिला दिख रही है। मलिक ने ट्वीट किया, “फ्लेचर पटेल इस तस्वीर में किसी के साथ हैं जिसे वह माय लेडी डॉन बुलाते हैं। यह लेडी डॉन कौन है?”

जिस तस्वीर को मलिक ने शेयर किया उसे फ्लेचर पटेल ने अक्टूबर में इंस्टाग्राम पर साझा किया था। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, “मेरी लेडी डॉन बहन के साथ। सप्ताहांत, पारिवारिक समय।”

 

इसके साथ ही नवाब मलिक ने 3 पंचनामा के फ्रंट पेज की फोटो शेयर की जिसमें फ्लेचर पटेल को पंच बनाया गया था।मलिक के मुताबिक, समीर वानखेड़े ने पटेल को तीन मौकों पर गवाह बनाया था।

मलिक ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “#NCB के अधिकारी समीर वानखेड़े और उनका परिवार। मैंने 3 अलग-अलग पंचनामा प्रस्तुत किए हैं जहां फ्लेचर पटेल पंच हैं। प्रश्न उठता है, क्या एनसीबी अधिकारी के किसी मित्र को पंच (गवाह) बनने की अनुमति दी जा सकती है? क्या इसकी कानूनी अनुमति है?”

गौरतलब है कि, अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की कार्यशैली पर अभी तक कई विपक्षी पार्टियां सवाल खड़े कर चुकी हैं। इनमें कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी का नाम प्रमुख रूप से शामिल है। एनसीपी की तरफ से महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक लगातार आर्यन खान ड्रग्स मामले में भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। मलिक शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान को निशाना बनाने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और भाजपा के साथ उसकी मिलीभगत पर लगातार हमला कर रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने आर्यन खान का केस देख रहे समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए थे।

मलिक ने पहले सनसनीखेज दावा किया था कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा अभिनेता के बेटे आर्यन को ड्रग मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद अगला निशाना शाहरुख खान है। आर्यन की गिरफ्तारी को ‘जालसाजी’ करार देते हुए मलिक ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एनसीबी की छापेमारी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया था कि इसने एनडीपीएस अधिनियम के अनुसार उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया था और दो गैर-एनसीबी व्यक्ति थे। नवाब मलिक ने उन दो भाजपा वर्कर्स के नाम का भी खुलासा किया था जो ड्रग्स केस में पकड़े गए आरोपियों के ले जा रहे थे।

एनसीबी द्वारा गिरफ्तार आर्यन खान सहित सात अन्य आरोपियों का परामर्श सत्र चल रहा है। आरोपियों में दो महिला भी शामिल हैं। 23 वर्षीय आर्यन इस समय मुबंई के आर्थर रोड जेल में कैद है। उसे एनसीबी ने मुंबई तट पर दो अक्टूबर को एक क्रूज जहाज से मादक पदार्थ कथित तौर पर जब्त किए जाने के बाद गिरफ्तार किया था। जज ने स्टार चाइल्ड की जमानत याचिका पर अपना फैसला 20 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया है।

Previous articleछत्तीसगढ़ के बाद अब भोपाल में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान तेज रफ्तार कार ने लोगों को रौंदा, कई लोग हुए घायल; सामने आया खौफनाक वीडियो
Next articleउत्तर प्रदेश: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सपा, बसपा के जिलाध्यक्ष समेत सात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार