भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान अवि बरोट का हार्ट अटैक से 29 साल की उम्र में निधन

0

भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान और 2019-20 सीजन में रणजी ट्रोफी जीतने वाली टीम के सदस्य अवि बरोट का 29 साल की कम उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) ने इस खबर की पुष्टि की है।

अवि बरोट

एसोसिएशन ने बताया कि अपने करियर में हरियाणा और गुजरात का भी प्रतिनिधित्व करने वाले इस खिलाड़ी का शुक्रवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में हर कोई उल्लेखनीय क्रिकेटर अवि बरोट के बेहद चौंकाने वाली असामयिक और बेहद दुखद निधन पर स्तब्ध और दुखी है। इस खबर से क्रिकेट वर्ल्ड सदमे में है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह सहित तमाम लोगों ने दुख वक्त किया है।

वह दाएं हाथ के बल्लेबाज थे, जो ऑफ ब्रेक भी फेंक सकते थे। बरोट ने 38 प्रथम श्रेणी मैच, 38 लिस्ट ए मैच और 20 घरेलू टी20 मैच खेले। वह एक विकेटकीपर-बल्लेबाज थे और उन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में 1,547 रन बनाए, लिस्ट-ए खेलों में 1030 रन और टी20 में 717 रन बनाए। बरोट रणजी ट्रोफी जीतने वाली सौराष्ट्र टीम का हिस्सा थे, जिसने बंगाल को हराकर खिताब जीता था।

सौराष्ट्र के लिए, उन्होंने 21 रणजी ट्रोफी मैच, 17 लिस्ट ए मैच और 11 घरेलू टी 20 मैच खेले। बरोट 2011 में भारत के अंडर -19 कप्तान थे और इस साल की शुरुआत में उन्होंने गोवा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी मैच के दौरान सिर्फ 53 गेंदों में 122 रन की शानदार पारी खेली थी।

एससीए अध्यक्ष जयदेव शाह ने बरोट के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, अवी का निधन चौंकाने वाला और दर्दनाक है। वह अच्छे खिलाड़ी थे और उनके पास जबरदस्त क्रिकेट कौशल था। हाल के सभी घरेलू मैचों में, उन्होंने उल्लेखनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया था। वह बहुत ही मिलनसार और नेक इंसान थे। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन सदमे में हैं।

Previous articleCricketers pay tribute to Avi Barot after former India Under-19 cricket captain dies of cardiac arrest
Next article“World better beware”: Michael Vaughan issues warning amidst reports of Rahul Dravid becoming next Team India Head Coach