हिंदी समाचार चैनल ‘न्यूज 18 इंडिया’ पर अमिश देवगन की लाइव डिबेट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। डिबेट के बीच में सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा के लिए ‘भौंडी’ शब्द का प्रयोग किया। इसपर संबित पात्रा ने सुप्रिया श्रीनेत को ‘गाली वाली मैडम’ तक कह दिया तो वहीं कांग्रेस प्रवक्ता भी भाजपा नेता को बराबर जवाब देती रहीं।
दरअसल, न्यूज़ 18 इंडिया पर हुए एक डिबेट का वीडियो संबित पात्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। जिसमें सुप्रिया श्रीनेत कहती हुए नज़र आती है, अब भाजपा की भौंडी बातों का मैं क्या जवाब दूं? इस पर एंकर अमिश देवगन ने कहा कि, भाजपा की नहीं अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी की बात की है। सुप्रिया श्रीनेत की बात सुन संबित पात्रा कहते हैं, “कहां-कहां से ये शब्द लेकर आती हैं आप? भौंडी, दही जम जाना।”
इसके बाद संबित पात्रा को जवाब देते हुए सुप्रिया श्रीनेत कहती हैं, “ये हमारे उत्तर प्रदेश के शब्द हैं, हमारे गोरखपुर के चाल-चलन के शब्द हैं, इनपर सवाल मत उठाना। योगी जी पर भी सवाल उठा देंगे एक ही क्षेत्र से आते हैं हम लोग। अंग्रेजी पढ़कर के हमारा तिरस्कार न करिए।”
श्रीनेत के इतना कहते ही पात्रा कहने लगते है, “अरे गाली देती है आप। कोई उत्तर प्रदेश की जनता गाली नहीं देता है, आपकी तरह। यूपी की जनता को गाली वाली जनता मत बोलिए। आप गाली वाली मैडम हैं, गाली देती हैं आप लोगों को। आप निहायत ही अहंकारी और गाली वाली मैडम हैं।” सुप्रिया श्रीनेत ये सुनते ही- पैं पैं पो पो… बोलने लग जाती है। इस पर पात्रा ने कहा- आप करती रहिए पैं पैं पो पो।
कांग्रेस का “टेंटें पो पो” ???? pic.twitter.com/J6hdEPhVoj
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 14, 2021
डिबेट शो के इस हिस्से का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।