बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही पूछताछ के लिए बुलावे पर गुरुवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) दफ्तर पहुंच गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्र शेखर द्वारा 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा समन भेजा गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने नोरा फतोही को इस मामले में आज होने वाली पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा था।

ख़बर के मुताबिक, जैकलीन को 15 अक्टूबर को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में बुलाया गया है। वह कल दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगी। बता दें कि इससे पहले भी ईडी जैकलीन से इस मामले में पहले भी दो बार पूछताछ कर चुकी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी उन संभावनाओं की तलाश में है कि कहीं इलेक्शन कमिशन रिश्वत मामले में आरोपी सुकेश चंद्र शेखर ने ठगी वाले पैसों का निवेश विदेश में तो नहीं किया है।
बता दें कि, तिहाड़ जेल के अंदर से 200 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने के मामले में सुकेश चंद्रशेखर और उसकी कथित पत्नी एक्ट्रेस लीना पाल जेल में बन्द है। ख़बरों के मुताबिक, सुकेश ने नोरा फतेही को भी अपने जाल में फंसाने की साजिश रची थी। जैकलीन को भी सुकेश ने जेल के अंदर से साजिश रचकर अपने जाल में फंसाने की कोशिश की थी।
नोरा फतेही एक कनेडियन मॉडल-अभिनेत्रीं हैं। नोरा ने बॉलीवुड में कई मशहूर आइटम सॉन्ग पर डांस किया है, वो कई रिऐलिटी शो में नज़र आ चुकी हैं। नोरा स्ट्रीट डांसर 3डी, बाटला हाउस जैसी फ़िल्मों में भी काम कर चुकी हैं।