“हत्या के जरिए प्रदर्शनकारियों को चुप नहीं कराया जा सकता”: लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचलने का नया वीडियो शेयर कर बोले BJP सांसद वरुण गांधी

0

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है प्रदर्शन कर रहे किसानों को पीछे से दो गाड़ियां आकर कुचल रही है। वहीं, इस हिंसक घटना के बाद से भाजपा सांसद वरुण गांधी लगातार किसानों के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं। वह इस संबंध में योगी सरकार को खत भी लिख चुके हैं और पीड़ित परिवारों के लिए इंसाफ और दोषियों के लिए सजा की मांग कर चुके हैं। गुरुवार को वरुण ने एक और वीडियो ट्वीट कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।

वरुण गांधी

वरुण गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “यह वीडियो बिल्कुल साफ है। प्रदर्शनकारियों को हत्या से चुप नहीं कराया जा सकता। निर्दोष किसानों का खून बहाने की घटना के लिए जवाबदेही तय करनी होगी। हर किसान के दिमाग में उग्रता और निर्दयता की भावना घर करे इसके पहले उन्हें न्याय दिलाना होगा।”

वायरल वीडियो क्लिप में एक काले रंग की एसयूवी दिखाई दे रही है जो कि केंद्रीय मंत्री की खुद की स्वीकारोक्ति के अनुसार है, प्रदर्शनकारियों के एक निहत्थे समूह पर बड़ी तेजी से जुताई कर रही है। महिंद्रा थार गाड़ी पर किसी हमले के कोई निशान नहीं हैं। यह दिखाता है कि कार पर कोई पत्थर या लाठी नहीं फेंके गए या चालक ने नियंत्रण खो दिया हो जिसके परिणामस्वरूप कम से कम चार किसानों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस वीडियो में, ड्राइवर स्टीयरिंग व्हील को मजबूती से पकड़े हुए है और एसयूवी के सामने प्रदर्शन कर रहे किसानों के एक समूह में अपनी पीठ के साथ तेज गति से गाड़ी चला रहा है।

बता दें कि, इससे पहले ऐसा ही एक वीडियो वरुण ने 5 अक्टूबर को भी शेयर कर ट्वीट किया था कि, ‘लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झखझोर देगा। पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे।’

वहीं, इससे पहले वरुण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे खत की प्रति शेयर करते हुए ट्वीट किया था, ‘लखीमपुर खीरी की हृदय-विदारक घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन करता हूं।’

Previous articleउत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-बस की टक्कर में 13 लोगों की मौत; 30 से अधिक घायल
Next articleTwo more teachers killed by terrorists in Srinagar