उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-बस की टक्कर में 13 लोगों की मौत; 30 से अधिक घायल

0

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। यहां बाहरी रिंग रोड पर गुरुवार सुबह ट्रक और यात्री बस की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 30 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। हादसा इतना भयंकर था कि हादसे का शिकार हुई डबलडेकर बस बिल्कुल चकनाचूर हो गई है।

बाराबंकी

हादसा गुरुवार सुबह उस वक्त हुआ जब आउटर रिंग रोड पर एक ट्रक और एक यात्री बस की टक्कर हो गई। घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया है। कुछ घायल जिनकी हालात ज़्यादा गंभीर है उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों को हटाने के लिए पुलिस को जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ा।

घटना का वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि हादसा इतना भयंकर था कि हादसे का शिकार हुई डबलडेकर बस बिल्कुल चकनाचूर हो गई है। जिस ट्रक से ये बस टकराई उस ट्रक की हालत भी देखने लायक है। गाड़ियों का कोई हिस्सा सही-सलामत नहीं बचा है। जीसीबी मशीन बुलाकर मलबा हटा के सड़क खुलवाई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद मौके पर पहुंचे हैं और बचाव एवं राहत कार्य जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों वाहन विपरीत दिशाओं से आ रहे थे, जब दोनों की टक्कर हो गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, सड़क पर एक आवारा गाय थी और जानवर को बचाने की कोशिश में दोनों वाहन आपस में टकरा गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की। (इंपुट: IANS के साथ)

Previous articleलखीमपुर खीरी में किसानों के साथ बर्बरता का एक और खौफनाक वीडियो आया सामने, शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान लोगों को रौंदती दिखी मंत्री की तेज रफ्तार कार
Next article“हत्या के जरिए प्रदर्शनकारियों को चुप नहीं कराया जा सकता”: लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचलने का नया वीडियो शेयर कर बोले BJP सांसद वरुण गांधी