MPSC SSE Exam 2021: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने जारी किया प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि, mpsc.gov.in पर जाकर ऐसे करें आवेदन और जानें सभी जरूरी डिटेल्स

0

MPSC SSE Exam 2021: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने मंगलवार को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 की तिथि की घोषणा कर दी। आयोग द्वारा घोषित तिथियों के अनुसार, विभिन्न संवर्गों में 290 पदों के लिए परीक्षा 2 जनवरी 2022 को राज्य के 37 जिला केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। MPSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर राज्य सेवा परीक्षा 2021 (SSE 2021) के लिए एक अधिसूचना भी जारी की थी। परीक्षा में शामिल होने वाले अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट को फॉलों कर सकते है।

MPSC SSE Exam 2021

जो उम्मीदवार SSE 2021 के लिए उपस्थित होने के योग्य और इच्छुक हैं, वे 05 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं। राज्य सेवा पूर्व परीक्षा 2021 का विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है।

जारी नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार, रिक्तियों का विवरण उपलब्ध है। इसके साथ ही, पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता व संबंधित अन्य पात्रता की विस्तृत जानकारी भी दी गई है। इस भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आयु सीमा की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते है।

ऐसे करें आवेदन:

  • सबसे पहले MPSC की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं।
  • उसके बाद होमपेज पर उपलब्ध Online Facilities सेक्शन में Online Application System लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक नया पेज खुल जाएगा, यहां यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्टर करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, आप पासवर्ड प्राप्त कर लेंगे।
  • इसके बाद, आपको Login लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करके आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
Previous articleलखीमपुर खीरी हिंसा: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी बोले- बेटे के खिलाफ सबूत मिला तो मंत्री पद छोड़ दूंगा
Next article“किसान परिवारों में ‘मातम’ छाया हुआ है और लखनऊ में ‘उत्सव’ मनाया जा रहा है”: हिरासत में कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का सरकार पर हमला