लखीमपुर खीरी हिंसा: एक और दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने, गाड़ी को रोककर भागता दिखा शख्स

0

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा का एक और खौफनाक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाले वीडियो के बाद अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें टक्कर मारने वाली गाड़ी ‘थार’ से उतर कर कुछ लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं। थार जहां रुकी है, उसके पिछली पहिए के पास एक शख्स घायल हालत में पड़ा है और पीछे कई लोग भागते हुए दिख रहे हैं।

लखीमपुर खीरी हिंसा

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में एसयूवी ‘थार’ में सवार दो लोग कथित तौर पर किसानों को कुचलने के बाद वाहन से भागते हुए नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने ही थार को किसानों के ऊपर चढ़ाया था। घटना के बाद वो गाड़ी से उतरकर भाग गया था।

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि, वीडियो में थार से निकल कर भाग रहे लोगों में आशीष मिश्रा भी है। हालांकि, मंत्री अजय मिश्रा का कहना है कि उनका बेटा घटना स्थल पर नहीं था।

बता दें कि, इससे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में किसानों को गाड़ी से टकराकर जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है जबकि अन्य किसान गाड़ी के सामने से हटने का प्रयास करते हुए नजर आ रहा है। सायरन बजाते हुए एक अन्य वाहन किसानों को टक्कर मारने वाली SUV के पीछे आते हुए दिख रहा है। वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि ड्राइविंग सीट पर बैठा शख्स कौन है।

लखीमपुर खीरी जिले में किसानों की मौत के मामले पर सियासत जारी है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे पर किसानों के उपर गाड़ी चढ़ाने का आरोप है। किसानों का दावा है कि मंत्री के काफिले की एक कार के प्रदर्शनकारियों को रौंदने के बाद हिंसा भड़की। हिंसा में चार किसानों समेत 9 लोगों की मौत हुई है।

Previous articleकर्नाटक: दुष्कर्म का विरोध करने पर 23 वर्षीय विवाहिता को जिंदा जलाया, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
Next articleलखीमपुर खीरी हिंसा: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी बोले- बेटे के खिलाफ सबूत मिला तो मंत्री पद छोड़ दूंगा