महाराष्ट्र की राजधानी और देश की आर्थिक नगरी मुंबई में बीच समंदर में लग्जरी क्रूज में ड्रग्स पार्टी पर एनसीबी की छापेमारी के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया गया हैं। इस पार्टी में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई लोग शामिल थे। एनसीबी की टीम सभी से पूछताछ कर रही है। शाहरुख के बेटे आर्यन से पूछताछ हो रही इस बात की पुष्टि एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने की है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, समीर वानखेड़े ने बताया कि मुंबई तट पर एक क्रूज पर एक कथित रेव पार्टी में छापेमारी के सिलसिले में आठ लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा से पूछताछ की जा रही है।
ANI से बात करते हुए एनसीबी प्रमुख एस.एन. प्रधान ने बताया कि, “यह दो सप्ताह तक चली एक श्रमसाध्य जांच का परिणाम है। हमने विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह कार्रवाई की। इसमें कुछ बॉलीवुड लिंक्स की संलिप्तता सामने आई।”
It’s a result of a painstaking investigation that went on for two weeks. We acted on specific intelligence inputs, involvement of some Bollywood links has come to light: NCB chief SN Pradhan to ANI
(File photo) pic.twitter.com/RqLUwTiP8a
— ANI (@ANI) October 3, 2021
अधिकारियों की मानें तो गुप्त सूचना के आधार पर कि एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार शाम को गोवा जाने वाले क्रूज जहाज पर छापा मारा और पार्टी कर रहे कुछ यात्रियों के पास से नशीला पदार्थ बरामद किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो भी एनसीबी के हाथ लगा है। वीडियों में आर्यन भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में किए गए दावे के मुताबिक, आर्यन ने पार्टी के दौरान व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू जींस, रेड ओपन शर्ट और कैप लगा रखी थी।
ख़बरो के मुताबिक, इस मामले में दिल्ली से आईं तीन लड़कियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तीनों बड़े कारोबारियों की बेटी बताई जा रही हैं। एनसीबी कहना है कि इस मामले में न्यायसंगत और कानून के दायरे में जांच की जा रही है।