“पद रहे या ना रहे, राहुल और प्रियंका गांधी के साथ खड़ा रहूंगा”: पंजाब कांग्रेस में जारी उठापटक के बीच बोले नवजोत सिंह सिद्धू

0

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस में उनके पास कोई पद हो या न हो, लेकिन वह हमेशा पार्टी नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ खड़े रहेंगे।

नवजोत सिंह सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शनिवार को ट्वीट किया, गांधी जी और शास्त्री जी के सिद्धांतों को कायम रखेंगे…पद रहे या नहीं रहे…राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ खड़ा रहूंगा। सिद्धू ने आगे लिखा कि सभी नकारात्मक ताकतें भले मुझे हराने की कोशिश करें, लेकिन सकारात्मक ऊर्जा के हर औंर से पंजाब को जीत मिलेगी, पंजाबियत (सार्वभौम भाईचारा) और हर पंजाबी की जीत होगी। सिद्धू ने अपने इस ट्वीट के साथ महात्मा गांधी और शास्त्री की तस्वीरें भी पोस्ट की है।

बता दें कि, नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ दिनों पहले चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के कुछ फैसलों से नाखुशी जाहिर करते हुए पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष पद छोड़ दिया था। सिद्धू के पिछले हफ्ते इस्तीफा देने के बाद पंजाब कांग्रेस का संकट गहरा गया था। सिद्धू को मनाने की कोशिश की गई थी, लेकिन अभी तय नहीं है कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है या नहीं।

सिद्धू के इस्तीफे के बाद पार्टी में घमासान के बाद मुख्यमंत्री चन्नी ने उनसे मुलाकात की थी और महत्वपूर्ण निर्णय के लिए पार्टी की समन्वय समिति बनाने पर सहमति बनी थी। गुरुवार को सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ दो घंटे तक बैठक की थी, जिसके बाद यह रिपोर्ट सामने आई थी कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान को लेकर दोनों नेताओं के बीच एक नतीजे पर पहुंचे थे।

Previous articleराजस्थान: स्विमिंग पूल अश्लील वीडियो मामले में निलंबित पुलिस अधिकारी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल नौकरी से बर्खास्त
Next articleAssam’s Muslim Congress MLA arrested for comments on deaths of 8 people in Darrang district 38 years ago