उत्तर प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते जा रहें है, जो रुकने का नाम ही नहीं है। राज्य में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वो कहीं भी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। कानपुर में शहर के फजलगंज में शनिवार को दंपती और उनके 12 साल की बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मृतक की बाइक लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली गई है। तिहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।
फजलगंज के उंचवा मोहल्ला निवासी प्रेम किशोर किराने की दुकान चलाते थे। घर के आगे ही उनकी दुकान है और पीछे पत्नी गीता और 12 साल के बेटे नैतिक के साथ रहते थे। जबकि उनके दो बच्चे बड़े भाई गुमटी निवासी राजकिशोर के साथ रहते थे।। रोज की तरह शनिवार की सुबह डेयरी कंपनी की गाड़ी आई और दूध के पैकेट उतारकर चली गई। सुबह करीब 7 बजे तक किराना स्टोर नहीं खुला तो पड़ोसी राजेश ने प्रेम किशोर के बड़े भाई गुमटी निवासी राज किशोर सिंह को फोन किया। प्रेम किशोर ने अपने छोटे भाई बर्रा निवासी प्रेम सिंह को फोन किया, फोन नहीं उठा तो वह खुद मौके पर पहुंच गए।
घर के अंदर जाकर देखा तो प्रेमकिशोर उनकी पत्नी गीता और बेटे का शव पड़ा था। शवों को कंबल ओढ़ाया गया था। तीनों के शव एक रस्सी में बंधे पाए गए थे। कंबल हाटकर देखते ही राजकिशोर चीखते हुए घर से बाहर की ओर भागे। बदहवास हालत में राजकिशोर ने पुलिस को फोन की सूचना दी कि भाई उसकी पत्नी और बेटे का खून से लथपथ शव घर में पड़ा है। आनन फानन थानेदार सहित सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और फॉरेंसिंक जांच के बाद शव पोस्टमार्ट के लिए रवाना कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि बच्चे का मुंह पॉलीथिन से बंधा मिला है, जबकि महिला और पुरुष के शरीर पर चोटों के निशान हैं। वहीं, पुलिस ने हत्या के पीछे एकतरफ किसी परिचित के शामिल होने की आशंका जताई है।
पुलिस की टीम घटना के सभी पहलुओं की जांच करेगी। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वारदात के बारे में सुराग लगाने के लिए मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।