तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को भेजा कानूनी नोटिस, कहा- एक हफ्ते के भीतर मांगे लिखित माफी

0

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कानूनी कार्रवाई की धमकी देने के दो दिन बाद शुक्रवार को कथित रूप से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए पार्टी के भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि अगर स्वामी नोटिस मिलने के सात दिनों के भीतर लिखित रूप से माफी मांग लेते हैं तो वह यह नोटिस वापस ले लेंगे नहीं तो बग्गा मानहानि के लिए कानूनी रूप से अदालतों में जाएंगे।

तजिंदर पाल सिंह बग्गा

कानूनी नोटिस की एक कॉपी साझा करते हुए भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शुक्रवार को ट्वीट किया, मैंने वकील विकास पडोरा के माध्यम से डॉ सुब्रमण्यम स्वामी को कानूनी नोटिस भेजा है। एक सप्ताह में माफी नहीं मांगने पर दीवानी और आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज करेंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने 28 सितंबर को बग्गा पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा था, दिल्ली के पत्रकारों ने बताया कि भाजपा में शामिल होने से पहले तेजिंदर बग्गा छोटे-छोटे अपराधों के लिए नई दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने द्वारा कई बार जेल भेजे जा चुके हैं। उन्होने इसी ट्वीट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी सवाल पूछते हुए लिखा कि अगर यह सच है तो नड्डा को यह पता होना चाहिए।

स्वामी के ट्वीट पर जवाब देते हुए बग्गा ने उनकी पोस्ट को टैग करते हुए लिखा था, सुना है कि आप जेम्स बॉंड के चाचा है। ट्वीट करने की बजाय, मंदिर मार्ग एसएचओ को कॉल कीजिए और डिटेल लेकर मुझे एक्सपोज कीजिए। आपको 48 घंटे देता हूं उसके बाद मेरी बारी। आपका समय अब से शुरू होता है।

वहीं अब बग्गा ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि उन्होंने डॉ सुब्रमण्यम स्वामी को कानूनी नोटिस भेजा है। सुब्रमण्यम स्वामी एक हफ्ते में अगर लिखित तौर पर माफी मांग लेते हैं तो वह उन्हें माफ कर देंगे, वहीं ऐसा नहीं होने पर वह आगे की कार्रवाई करेंगे।

Previous article“सिद्दीकी कप्पन ने मुसलमानों को भड़काया”: UP STF की चार्जशीट में पत्रकार की ‘खबरें’ शामिल; केरल के पत्रकारों ने साधा निशाना
Next articleबिहार: विवाहित प्रेमिका से मिलने गए 20 वर्षीय प्रेमी को युवती के परिजनों ने पीट-पीटकर मार डाला, शव को दफनाया; 2 लोग गिरफ्तार