टाइम्स नाउ पर लाइव डिबेट के दौरान एंकर नविका कुमार के मुंह से राहुल गांधी के लिए निकला आपत्तिजनक शब्द, वीडियो वायरल होने और कांग्रेस नेताओं की आलोचनाओं के बाद ट्विटर पर मांगी माफी

0

अंग्रेजी समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ’ पर लाइव डिबेट के दौरान एंकर नविका कुमार के मुंह से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए आपत्तिजनक शब्द निकल गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं ने नविका कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विवाद बढ़ता देख एंकर ने भी ट्विटर के जरीए मांफी मांग ली, लेकिन उसके बाद भी कांग्रेस नेताओं का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।

नविका कुमार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि, ‘टाइम्स नाउ’ पर लाइव डिबेट के दौरान एंकर नविका कुमार राहुल गांधी के लिए आपत्तिजनक शब्द कर देती है। जिसके बाद कुमार ने डिबेट के दौरान दी बात संभालते हुए अपनी भाषा पर खेद जताया।

कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स नविका कुमार द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा की आलोचना कर रहे हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि, चैनल को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा, “नविका कुमार द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा यह दिखाती है कि किस तरीके से गोदी मीडिया अपनी आत्मा बेच चुकी है। न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन को चैनल और नाविका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”

कांग्रेस के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन रोहन गुप्ता ने लिखा, “मीडिया को भाजपा सरकार की भक्ति में इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए कि देश के पत्रकार और ईमानदार पत्रकार भी शर्म महसूस करने लगें।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री टी. एस. सिंह देव ने लिखा, “मैं नाविका कुमार द्वारा हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा की कड़ी निंदा करता हूं। चैनल को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।”

मामला तूल पकड़ने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भी एक बयान जारी किया है और माफी मांगी। नाविका ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘पंजाब की सियासी हलचल पर चर्चा के दौरान मेरे मुंह से एक असंसदीय शब्द निकल गया। मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी और मैंने तुरंत इस पर माफी मांग ली थी। मैं दोबारा इस गलती के लिए क्षमा चाहती हूं।’

Previous articleसुब्रमण्यम स्वामी ने तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पर साधा निशाना, BJP नेता ने भी किया पलटवार, कहा- “मुझे एक्सपोज कीजिए, 48 घंटे हैं आपके पास”
Next articleपंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने जारी किया अपना वीडियो