दिल्ली: रोहिणी कोर्ट में ताबड़तोड़ फायरिंग, कई लोगों की मौत; वकीलों के ड्रेस में आए थे हमलावर

0

देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। इस गोलीबारी में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में दो हमलावर भी शामिल हैं, जो वकीलों के वेश में अदालत परिसर में दाखिल हुए थे। इस हमले में तीन-चार लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।

रोहिणी कोर्ट

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, डीसीपी रोहिणी ने बताया कि, पुलिस द्वारा सुनवाई के लिए दिल्ली के रोहिणी कोर्ट लाए जाने पर हमलावरों ने गैंगस्टर जितेंद्र मान ‘गोगी’ पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में हमलावर मारे गए।हमलावरों द्वारा मारी गई गोली में गैंगस्टर जितेंद्र मान ‘गोगी’ की मौत हो गई।

ANI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि- रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी में तीन अपराधी मारे गए। जब बदमाशों ने जीतेंद्र पर हमला किया तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। गोगी को स्पेशल सेल आज पेशी के लिए ले गई थी।

कुख्यात गैंगस्टर गोगोई को करीब दो साल पहले हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ्तार किया गया था। ख़बरों के मुताबिक, टिल्लू और गोगी गैंग के बीच कई सालों से गैंगवार चल रहा।

बताया जा रहा है कि कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था रहती है और सबकी गेट पर ही चेकिंग होती है। हमलावरों ने वकील की ड्रेस पहनी हुई थी तो माना जा रहा है कि इस वजह से वो लोग आसानी से सुरक्षा चेकिंग से बच निकले।

Previous articleSeveral killed in shootout inside Delhi’s Rohini court
Next articleEditor of RSS mouthpiece caught peddling fake news after tweeting about temple demolition in ‘Muslim dominated’ area of Delhi