हरियाणा के सोनीपत में बड़ा हादसा, स्कूल की छत गिरने से करीब 25 छात्र घायल

0

हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर में गुरुवार को एक स्कूल की छत गिरने से करीब 25 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल छात्रों को गनौर सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से 5 बच्चों को रेफर कर दिया गया है और बाकी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। दिल हदला देने वाली ये घटना सोनीपत के गांव बाय रोड पर मौजूद जीवानंद स्कूल में हुई है।

सोनीपत

समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, सोनीपत के गनौर के एक स्कूल में आज एक कक्षा की निर्माणाधीन छत गिरने से कई छात्र घायल हो गए। सीएमओ गनौर राजकिशोर ने कहा, “करीब 25 बच्चे और 3 मजदूर भर्ती हैं, जिनमें से 5 बच्चों को रेफर कर दिया गया है और बाकी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।”

हादसे की खबर मिलते ही गन्नौर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, पुलिस की टीम ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि स्कूल की छत इतनी तेज गिरी कि आसपास के इलाके में आवाज गूंज गई। ख़बर के मुताबिक, घटना के वक्त तीनों कर्मचारी छत की मरम्मत कर रहे थे।

Previous articleमथुरा: मांस ले जाने पर भीड़ ने दो मुस्लिम व्यक्तियों को बेरहमी से पीटा, दक्षिणपंथी संगठन ने घटना का वीडियो फेसबुक पर किया लाइव
Next articlePunjab Police Constable Admit Card 2021 Released: पंजाब पुलिस ने जारी किया कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, punjabpolice.gov.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड