कांग्रेस नेता रेवंथ रेड्डी ने शशि थरूर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी

0

कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी ने वरिष्ठ नेता शशि थरूर के खिलाफ अपनी कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर गुरुवार को उनसे माफी मांगी। रेड्डी की कथित अपमानजनक टिप्पणी की मीडिया रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने नाराजगी जतायी थी। इसके बाद रेड्डी ने थरूर से माफी मांगी। वहीं, शशि थरूर ने भी रेड्डी की माफी को स्वीकार करते हुए कहा कि वह इस मामले को यहीं खत्म करना चाहते हैं।

फाइल फोटो- कांग्रेस सांसद शशि थरूर

रेड्डी ने ट्वीट किया, ”मैंने शशि थरूर जी से बातचीत करके यह बताया कि मैं अपनी टिप्पणी वापस लेता हूं और दोहराता हूं कि मैं अपने वरिष्ठ सहयोगी को सर्वोच्च सम्मान देता हूं।” उन्होंने थरूर को उनके शब्दों से पहुंची किसी भी तरह की ठेस के लिए खेद व्यक्त किया।

बाद में ट्वीट का जवाब देते हुए तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने ट्विटर पर कहा, ” मुझे रेवंथ रेड्डी ने फोन कर, जो कहा गया था, उसके लिए माफी मांगी। मैं उनके खेद की अभिव्यक्ति को स्वीकार करता हूं और इस दुर्भाग्यपूर्ण प्रकरण को पीछे छोड़कर खुश हूं।” थरूर ने ये भी कहा कि हमें कांग्रेस को तेलंगाना और देश भर में मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

 

दरअसल, एक लीक हुए ऑडियो क्लिप में रेड्डी को थरूर को ‘गधा’ कहते हुए सुना गया था। रेड्डी ने थरूर की राज्य के आईटी मंत्री केटी रामा राव की प्रशंसा करने पर आपत्ति जताई। रेड्डी ने कहा कि उनकी धाराप्रवाह अंग्रेजी का मतलब यह नहीं था कि उनमें से कोई भी जानकार व्यक्ति है। मीडियाकर्मियों के साथ एक बातचीत में उन्होंने कहा कि थरूर और रामा राव को सिर्फ बातचीत करने के लिए धाराप्रवाह अंग्रेजी आती है।

 

Previous articlePakistani TV host wears burqa on LIVE TV to protest anti-hijab comments by Pakistan’s nuclear scientist Pervez Hoodbhoy
Next articleसंसद टीवी के लिए एंकरिंग करेंगे शशि थरूर और प्रियंका चतुर्वेदी, अलग अंदाज में लेंगे नेताओं के इंटरव्यू