विराट कोहली का बड़ा ऐलान, टी-20 वर्ल्ड कप के बाद छोड़ेंगे टी-20 टीम की कप्तानी

0

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा एलान किया है। कोहली ने गुरुवार को घोषणा की कि वह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ देंगे, लेकिन वो बतौर बल्लेबाज टीम से जुड़े रहेंगे। उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।

विराट कोहली

विराट कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘इस फैसले तक मैं काफी समय लेकर पहुंचा हूं, मैंने अपने करीबी लोगों से काफी चर्चा की। रवि शास्त्री, रोहित शर्मा जो कि टीम के अहम सदस्य हैं उनसे बातचीत के बाद ही मैंने ये फैसला लिया। मैंने फैसला किया है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद मैं टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दूंगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह, सभी सेलेक्टर्स से भी मैंने इसपर बातचीत की है। मैं भारतीय टीम की सेवा जारी रखूंगा।’

Previous articleभाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप- एयर इंडिया के लिए बोली में फर्जीवाड़ा
Next articleJay Shah reacts to Virat Kohli’s announcement to step down as T20 captain; brutally trolled for English again