हैदराबाद में 6 साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव; सिर पर था 10 लाख का इनाम

0

हैदराबाद में 6 साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली है। आरोपी का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है। पुलिस ने फरार आरोपी के सिर पर दस लाख का इनाम घोषित किया था। चार दिन पहले 6 साल की बच्ची के साथ हुए रेप और हत्या के बाद तेलंगाना में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे थे।

हैदराबाद

पुलिस ने बताया कि जब वह ट्रेन के सामने कूदा उस समय भागने की कोशिश कर रहा था। तेलंगाना पुलिस प्रमुख ने ट्विटर पर इस व्यक्ति की तस्वीर शेयर कर खबर की पुष्टि की है।

तेलंगाना के मंत्री मल्ला रेड्डी ने मंगलवार को कहा था कि आरोपी एनकाउंटर में मारा जाएगा। रेड्डी ने हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा कि हम रेपिस्ट और हत्यारे को पकड़ लेंगे, उसको पकड़कर एनकाउंट होगा। पुलिस ने 30 साल के इस संदिग्ध पल्लकोंडा राजू की फोटो जारी करके 10 लाख इनाम की घोषणा की थी।

तेलंगाना के डीजीपी ने ट्वीट कर लिखा कि सिंगारेनी कॉलोनी में रेप और मर्डर करने वाले आरोपी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। ये घनपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। शरीर पर मिले निशान के आधार पर आरोपी की पुष्टि की गई है।

तेलंगाना के हैदराबाद में 9 सितंबर को एक 6 साल की बच्ची का शव बरामद हुआ था। बच्ची के साथ पहले रेप किया गया और बाद में हत्या कर दी गई। आरोपी बच्ची का पड़ोसी था, जिसने कथित तौर पर रेप और हत्या की। बच्ची रविवार को राजू के घर के अंदर मृत पाई गई थी और वह तभी से लापता था।

Previous articleदिल्ली: हरीश रावत ने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से की मुलाकात, पंजाब मसला सुलझाने को कहा गया
Next articleइंदौर में सड़क की जेब्रा क्रॉसिंग पर डांस करते मॉडल का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस