तेज प्रताप यादव की अगरबत्ती कंपनी के 71 हजार रुपये लेकर फरार हुआ कर्मचारी, RJD नेता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

0

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मंगलवार को उनकी नई लॉन्च की गई अगरबत्ती कंपनी के एक कर्मचारी द्वारा 71,650 रुपये लेने की धोखाधड़ी का शिकार हो गए।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, तेज प्रताप यादव ने मंगलवार शाम श्रीकृष्ण पुरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी एल-आर (लालू-राबड़ी) राधा कृष्ण अगरबत्ती कंपनी के मार्केटिंग हेड आशीष रंजन ने 71,650 रुपये छीन लिए हैं। उक्त राशि को कंपनी के खाते में जमा करना था लेकिन रंजन ने धोखे से इसे अपने निजी खाते में जमा कर दिया।

तेज प्रताप यादव ने कहा कि पैसे लेने के बाद आशीष रंजन अपने घर से गायब है। उसने धोखे से 71,650 रुपये ले लिए हैं। बता दें कि, तेज प्रताप यादव ने इस साल जुलाई के पहले सप्ताह में पटना के दानापुर इलाके में अगरबत्ती बनाने की इकाई शुरू की थी।

एसके पुरी थाने के एसएचओ ने कहा कि हमें तेज प्रताप यादव की ओर से शिकायत मिली है। फिलहाल जांच जारी है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी आशीष रंजन पटना का ही रहने वाला बताया जा रहा है।

Previous articleबेंगलुरु: फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 40 फीट नीचे गिरकर दो लोगों की दर्दनाक मौत
Next articleJEE Main Result 2021: जेईई मेन रिजल्ट 2021 में लड़कियों ने रचा इतिहास, टॉप 100% स्कोर करने वालों में दो शामिल; ntaresults.nic.in या jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऐसे चेक करें अपना परिणाम