सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली में इस साल भी पटाखों पर रहेगा बैन, व्यापारियों से बोले- ‘पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें’

0

वायु प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली में बीते तीन सालों की तरह इस साल भी दिवाली पर पटाखों की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर रोक रहेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इसकी घोषणा की। यह फैसला उन्होंने दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए लिया है।

Photo: NDTV

अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, “पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।”

केजरीवाल ने अपने एक अन्य ट्वीट में व्यापारियों से अपील करते हुए कहा, “पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था। सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें।”

Previous articleराकेश टिकैत ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया BJP का ‘चचा जान’, कहा- दोनों हैं एक टीम
Next articleबेंगलुरु: फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 40 फीट नीचे गिरकर दो लोगों की दर्दनाक मौत