दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के फंसे होने की आशंका; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0

उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में सोमवार को चार मंजिला इमारत गिर गई। इमारत में मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मलबे में फंसे एक व्यक्ति को बाहर निकालकर इलाज के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बचाव अभियान अभी जारी है।

दिल्ली
फोटो: ANI

दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि इस घटना के बारे में पूर्वाह्न 11 बजकर 50 मिनट पर जानकारी मिली थी, जिसके बाद दमकल के सात वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। इमारत गिरने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, राहत और बचाव का काम चल रहा है। वहीं, कुछ गाड़ियों के भी दबे होने की बात कही जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, बचाव अभियान के लिए स्थानीय पुलिस, एमसीडी, एनडीआरएफ सहित अन्य की टीमें मौजूद हैं। हमें मलबे में फंसे लोगों की संख्या का आकलन करने के लिए समय चाहिए। अब तक एक व्यक्ति को बचा लिया गया है। उनके सिर में चोट लगी है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है।

घटना को लेकर सीएम केजरीवाल ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी इलाके में इमारत गिरने का हादसा बेहद दुखद है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है, जिला प्रशासन के माध्यम से मैं खुद हालात पर नजर बनाए हूं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जो इमारत गिरी है वह कई साल पुरानी बताई जा रही है। इसे निगम ने पहले ही जर्जर घोषित किया हुआ है, इसलिए बिल्डिंग रिहायशी नहीं थी। इमारत गिरने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। इस घटना के बारे में और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

Previous articleउत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले BJP विधायक राकेश राठौर, सियासी सरगर्मी तेज
Next articleराजस्थान: स्विमिंग पूल अश्लील वीडियो मामले में महिला कांस्टेबल भी गिरफ्तार, दोनों के बीच पिछले पांच साल से चल रहा था अफेयर