जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के 4 पत्रकारों के आवासों पर मारा छापा

0

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को श्रीनगर में चार पत्रकारों के आवासों पर छापेमारी की। हालांकि, इन छापों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इस संबंध में जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

File Photo

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन पत्रकारों के आवासों पर छापेमारी की गई है उसमें शौकत मोटा, शाह अब्बास, अजहर कादरी और हिलाल साकी शामिल हैं। इनमें से तीन ने पहले स्थानीय अंग्रेजी दैनिक ‘ग्रेटर कश्मीर’ और एक ‘ट्रिब्यून’ के लिए काम किया है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि छापेमारी पिछले हफ्ते वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी की मौत के बाद फर्जी खबरों के प्रसार से जुड़ी थी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि इन छापों के बारे में जानकारी बाद में मीडिया के साथ साझा की जाएगी।

ख़बरों के मुताबिक, जब पुलिस अधिकारियों से इस छापामारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी बताने से इंकार करते हुए कहा कि जांच प्रक्रिया पूरी होने पर ही इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।

Previous articleविधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुटी BJP: पार्टी ने धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश, गजेंद्र शेखावत को पंजाब और देवेंद्र फडणवीस को गोवा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया
Next articleVIDEO: फारूक अब्दुल्ला बोले- तालिबान से अच्‍छे शासन की उम्‍मीद, पूर्व सीएम के बयान पर BJP ने किया पलटवार