मध्य प्रदेश के उज्जैन में कबाड़ खरीदने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति का सामान फेंक कर कुछ युवकों ने जबरदस्ती उनसे ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक एक मुस्लिम कबाड़ी वाले पर बार-बार जय श्री राम बोलने के लिए जोर डाल रहे हैं। पीड़ित शख्स मना कर रहा है तो उसे धमकाते दिख रहे हैं। काफी देर तक आरोपी पीड़ित पर जय श्री राम बोलने का डराते-धमकाते रहे तब पीड़ित को दबाव में आकर जय श्री राम का नारा लगाया।
ये घटना उज्जैन के महिदपुर तहसील के झारड़ा थाने की है जहां पर कुछ युवक कबाड़ खरीदने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति से जबरन जय श्री राम का नारा लगवाने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़ित शख्स मना कर रहा है तो उसे धमकाते दिख रहे हैं। काफी देर तक आरोपी पीड़ित पर जय श्री राम बोलने का डराते-धमकाते रहे तब पीड़ित को दबाव में आकर जय श्री राम का नारा लगाया।
उज्जैन ज़िले के इस प्रकरण में चार लोगों के ख़िलाफ़ छह धाराओं में मामला दर्ज, आरोपी फ़रार @ABPNews @awasthis #MP https://t.co/Mz65vSRVWL
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) August 29, 2021
एक अन्य वीडियो में युवक कबाड़ी का सामान भी नीचे फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं और उसे दोबारा गांव में ना आने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस वीडियो की भी जांच कर रही है। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।
उज्जैन के महिदपुर की घटना का एक और विडीओ आया है, जिसमें मुस्लिम कबाड़ी का सामान फेंक कर भगवा झंडे रखे लोग गुंडागर्दी का रहे हैं. चार पर मामला दर्ज. उधर मंत्री @VishvasSarang कहते हैं कांग्रेस विडीओ बनाकर प्रदेश का माहौल बिगाड़ रही है @ABPNews @pankajjha_ #MP pic.twitter.com/UwhGC1qAen
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) August 29, 2021
इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने डीजीपी से पूछा कि क्या यह अपराध नहीं है? पुलिस ऐसे मामलों में कब तक आरोपियों के खिलाफ कब कार्रवाई करेगी? दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “उज्जैन की एक और घटना। क्या मामू व डीजीपी साहब यह अपराधिक कृत्य नहीं है? क्या उज्जैन पुलिस इन दिग्भ्रमित युवकों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करेंगे? अब तो हद होती जा रही है।”
उज्जैन की एक और घटना। क्या मामू व डीजीपी साहब यह अपराधिक कृत्य नहीं है? क्या उज्जैन पुलिस इन दिग्भ्रमित युवकों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करेंगे? अब तो हद होती जा रही है। https://t.co/1sJOy2FLKH
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 29, 2021