कांग्रेस ने मायावती से दिहाड़ी मजदूरों पर की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगने को कहा, करेंगे विरोध-प्रदर्शन

0

कांग्रेस की असंगठित कामगार इकाई ने शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती से उनकी दिहाड़ी मजदूरों के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर माफी की मांग की। इकाई ने कहा कि वह शनिवार को मायावती के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे।

(Photo by Ajay Aggarwal/ Hindustan Times via Getty Images)

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस तो रैलियों में दिहाड़ी पर लोगों को लाती है। जिस दिन कांग्रेस की रैली होती है, दिहाड़ी में काम करने वाले मजदूर बहुत खुश होते हैं और कहते हैं कि आज हमें काम नहीं करना पड़ेगा। यह कांग्रेस की भीड़ जुटाने की संस्कृति है।’’

अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने एक बयान में कहा, ”हम दिहाड़ी मजदूरों के खिलाफ मायावती की अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हैं। हम मायावती से उनके निंदनीय बयान के लिए देश से माफी मांगने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे।” (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleSupport pours in for Amitabh Thakur after Yogi Adityanath’s police arrest IPS officer for ‘abetting’ suicide of rape victim, friend outside Supreme Court
Next articleमुंबई: अभिनेता गौरव दीक्षित को NCB ने किया गिरफ्तार, घर से ड्रग्स और चरस बरामद