काबुल एयरपोर्ट धमाका: 13 अमेरिकी सैनिकों और 60 नागरिकों की मौत, ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी

0

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुए दो आत्मघाती बम धमाकों में कई लोगों की मौत हो गई। एयरपोर्ट के बाहर दो आत्मघाती हमले में करीब 73 लोगों की मौत हो गई, जबकि 143 से अधिक लोग घायल हो गए।

काबुल एयरपोर्ट

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट धमाकों में 60 लोगों और कम से कम 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने अपने दावे में इस धमाके की जिम्मेदारी ली है। इस बीच, कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि काबुल में और भी धमाके हो सकते हैं।

वहीं, इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने हमले के जिम्‍मेदारों पर बरसते हुए कहा है कि हम उन्‍हें खोज कर मारेंगे। जो बाइडन ने हमलावरों को कहा, हम आपको माफ नहीं करेंगे, हम भूलेंगे नहीं। हम खोजकर तुम्‍हारा शिकार करेंगे और तुम्‍हें कीमत चुकानी होगी।

ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि हमला घृणित है, लेकिन यह यूके के ऑपरेशन को बाधित नहीं करेगा। यह हमला चेतावनी के बाद हुआ कि आतंकवादी हमले हो सकते हैं, क्योंकि राष्ट्र 31 अगस्त की समय सीमा से पहले लोगों को निकालने कि कोशिश कर रहे हैं।

इस बीच, अमेरिका ने आशंका जाहिर की है कि आतंकी कार बम से जल्द ही एक और धमाका कर सकते हैं। अमेरिकन ब्रॉडकास्ट कंपनी के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट के नॉर्थ गेट पर काम बम से ब्लास्ट किया जा सकता है। खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद अमेरिका ने काबुल में अपने सैनिकों व नागरिकों को अलर्ट कर दिया है।

Previous articleडीटीसी बस खरीद मामला: दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने BJP विधायक के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा, मांगा पांच करोड़ रुपये का मुआवजा
Next articleमैसुरु में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों ने पीड़िता का वीडियो बनाकर मांगे पैसे; कर्नाटक के मंत्री ने कहा- ऐसी घटनाएं हर समय होती रही हैं