मुंबई पुलिस का कहना है कि उन्होंने मुंबई के जुहू इलाके से 32 वर्षीय एक मॉडल को टीवी अभिनेताओं और मॉडलों के साथ कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने बुधवार को छापेमारी के दौरान एक टीवी अभिनेता और एक मॉडल को एक लग्जरी होटल से छुड़ाया।
फाइल फोटोसमाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने इन दोनों के लिए चार लाख रुपए का सौदा तय किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि टीवी अभिनेता और मॉडल ने एक प्रमुख मनोरंजन चैनल और एक टीवी विज्ञापन के साथ एक साबुन के लिए काम किया था।
एक गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने अन्य को बचाने से पहले होटल में छापा मारकर मॉडल को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि सांताक्रूज पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है। इस रैकेट में टेलीविजन के कुछ अभिनेता और मॉडल शामिल थे।
बता दें कि, मुंबई पुलिस ने हाल ही में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्न फिल्म रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कुंद्रा पर एक पेड मोबाइल फोन ऐप हॉटशॉट के जरिए पोर्नोग्राफी बनाने और उसपर शेयर करने का आरोप है।