उत्तर प्रदेश: बेटी होने पर पति ने 32 वर्षीय पत्नी पर डाला खौलता पानी, महिला की हालत गंभीर

0

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। यहां बेटे को जन्म नहीं देने पर एक शख्स ने अपनी 32 साल की पत्नी पर खौलता हुआ पानी डाल दिया। वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

घटना पिछले हफ्ते की है लेकिन पीड़िता संजू के पिता द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद बुधवार को पति सत्यपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस जोड़े ने साल 2013 में शादी की थी, और अभी उनकी तीन बेटियां हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव वाजपेयी ने बताया कि आरोपी पति अभी मौके से फरार है। उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। महिला के पिता के अनुसार सत्यपाल उस पर उसके माता-पिता से 50 हजार रुपये लाने का भी दबाव बना रहा था।

महिला का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों ने बताया कि उबलता पानी शरीर के ऊपर गिरने से महिला बुरी तरह से झुलस गई है। उसकी हालत गंभीर है।

Previous articleUP Finance Minister calls Yogi Adityanath ‘Ram of politics’; netizens take potshot at CM’s ‘bravery’ in parliament while begging for protection
Next articleकेरल में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में 2 महिलाएं समेत 7 लोग गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ भी बरामद