बिहार: BJP विधायक का विवादित बयान, बोले- “जिन लोगों को भारत में डर लगता है, वो अफगानिस्‍तान चले जाएं”

0

बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने विवादित बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है, जिन लोगों को भारत में डर लगता है, वो अब अफगानिस्तान जा सकते हैं। बचौल ने इस दौरान पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भी तंज कसा हैं।

बिहार

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत में रहने से जिन लोगों को डर लग रहा है, वे अफगानिस्तान चले जाएं। वहां पर उनको भारत की खूबी का पता चलेगा। बचौल ने आगे कहा कि वहां पर तो पेट्रोल-डीजल भी सस्ता है।

उन्होंने आगे कहा, जंगल में भी कानून होता है लेकिन वहां (अफगानिस्‍तान) किस तरह का कानून हो गया है। जहां न तो महिलाओं को अधिकार है, लोगों के बीच अफरातफरी है। लोगों को वतन छोड़कर भागना पड़ रहा है। हवाई जहाज के पंखों पर बैठकर लोग भाग रहे और कुछ लोगों की इसके कारण मौत हो गई। यह सब बेहद दुखद है।

जनता दल यूनाइटेड के नेता गुलाम रसूल बलियावी के सभी धर्मों के लोगों को भारत लाने के बयान पर भाजपा विधायक ने कहा कि धर्म के नाम पर देश बंट गया, ये लोग फिर बांटेंगे। अगर भारत के लोग नहीं संभले तो भारत भी अफगानिस्तान और तालिबान बनेगा। लोग समझ नहीं रहे हैं और सिर्फ वोट के चश्मे से देख रहे हैं। विधायक बचौल ने कहा कि भारत के सभी देशप्रेमियों से अपील है कि वो अफगानिस्तान को देखें और सीखें।

Previous articleअफगानिस्तान के राजनयिक ने अशरफ गनी पर 16.9 करोड़ डॉलर की ‘चोरी’ का लगाया आरोप, गिरफ्तारी की मांग की
Next articleJobless lover, identified as Deepak, arrested after he diverts calls to Noida Police chief to intimidate woman