VIDEO: ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान भूले समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन, सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल

0

रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद डॉ. एसटी हसन ने तिरंगा फहराया। तिरंगा फहराए जाने के बाद सांसद अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रगान करने लगे। इस दौरान वह और उनके समर्थक राष्ट्रगान भूल गए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग एसपी सांसद पर तंज करते हुए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

एसटी हसन

दरअसल, सांसद गलशहीद थाने पास गलशहीद पार्क में सुबह करीब 10 बजे ध्वजारोहण करने पहुंचे थे। सांसद ने झंडा फहराया तो उनके साथ खडे़ लोगों ने जोर-जोर से राष्ट्रगान गाना शुरू किया, लेकिन दूसरी पंक्ति पर आते ही अटक गए। दूसरी पंक्ति पर ही राष्ट्रगान भूलने के बाद सांसद और उनके साथ के लोग बगलें झांकने लगे। सांसद ने अपने दोनों तरफ नजरें दौड़ाकर देखा।

इस बीच, एक व्यक्ति जेब से मोबाइल निकाला, लेकिन दूसरी पंक्ति पर ही राष्ट्रगान बीच में अटक जाने से सांसद असहज हो चुके थे। सांसद ने धीरे-धीरे जय हे जय हे… बोलना शुरू किया। इसके बाद उनके बाकी साथी भी दूसरी पंक्ति से सीधा जय हे जय हे पर पहुंचे और फिर कार्यक्रम खत्म करके सांसद चले गए।

सांसद का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, यूजर्स भी इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोग सांसद को ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

Previous articleतालिबान ने अफगानिस्तान पर किया कब्जा, काबुल एयरपोर्ट पर फायरिंग के बाद मची भगदड़; देश छोड़ गए राष्ट्रपति अशरफ गनी ने लिखी भावुक चिट्ठी
Next articleकांग्रेस को बड़ा झटका, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पार्टी से दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी को लिखा खत