पीवी सिंधु से उनकी लव लाइफ के बारे में नहीं पूछने पर यूजर्स के निशाने पर आईं टाइम्स नाउ की नविका कुमार, नीरज चोपड़ा की प्रेमिका के बारे में पूछने पर हुई थी ट्रोल; NDTV के एंकर ने भी कसा था तंज

0

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता नविका कुमार की लव लाइफ पर सवाल पूछने को लेकर टाइम्स नाउ की एंकर नविका कुमार को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया गया। यहां तक ​​कि एनडीटीवी के एक एंकर ने भी ओलंपिक चैंपियन के लव लाइफ पर कुमार के ‘बड़े रहस्योद्घाटन’ के लिए परोक्ष रूप से कटाक्ष किया था। वहीं, एक दिन बाद नविका कुमार एक बार फिर से यूजर्स के निशाने पर आ गई, उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। नविका कुमार को इस बार ओलंपिक कांस्य पदक विजेता शटलर पीवी सिंधु से उनकी लव लाइफ पर सवाल नहीं पूछने के लिए लोग बेरहमी से ट्रोल कर रहे हैं।

नविका कुमार

दरअसल, टाइम्स नाउ की नविका कुमार ने पीवी सिंधु का इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने उनसे टोक्यो ओलंपिक के बारे में उन्हें पूछा। अन्य बातों के अलावा, सिंधु ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आइसक्रीम खाने के लिए उत्सुक हैं। खिलाड़ी ने ओलंपिक से पहले एथलीटों को ‘व्यापक समर्थन’ प्रदान करने के लिए सरकार की भी प्रशंसा की। साइना नेहवाल के साथ अपने रिश्ते पर सिंधु ने कहा था कि अलग-अलग शेड्यूल की वजह से वह शायद ही उनसे मिल पाईं। हालांकि, उन्होंने कहा कि नेहवाल ने सभी एथलीटों को बधाई भेजे थे और ‘मैं भी उनमें से एक थी।’

हालाँकि, सिंधु के प्रेम जीवन के बारे में कोई सवाल नहीं पूछने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने कुमार को निशाना बनाना शुरू कर दिया, जैसे उसने नीरज चोपड़ा की प्रेमिका के बारे में लगातार पूछताछ की थी। कुछ ट्विटर यूजर्स ने कहा कि, कुमार जानबूझकर सिंधु और नेहवाल के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, कई यूजर्स ने कहा कि, उन्होने नीरज चोपड़ा की तरह की पीवी सिंधु से भी उनकी लव लाइफ के बारे कोई सवाल क्यों नहीं पूछा।

बता दें कि, नीरज चोपड़ा की प्रेमिका के बारे में सवाल पूछने के लिए नविका कुमार को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया गया था। इस बीच, समाचार चैनल NDTV के एंकर विष्णु सोम ने भी नीरज चोपड़ा के साथ अपनी एक तस्वीरे शेयर करते हुए तंज भरे लहजे में ट्वीट किया था।

Previous articleIAS टॉपर कपल टीना डाबी और अतहर आमिर खान को मिली तलाक के लिए कोर्ट की मंजूरी
Next articleराहुल गांधी के बाद अब रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन समेत पांच वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक, कांग्रेस का बड़ा आरोप