नीरज चोपड़ा की लव लाइफ पर ‘बड़े खुलासे’ को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं टाइम्स नाउ की नविका कुमार, NDTV के एंकर ने भी तस्वीर शेयर कर कसा तंज

0

अंग्रेजी समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ’ की एंकर नविका कुमार अपने एक डिबेट शो को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि, जिस शो को लेकर नविका कुमार को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है, उसमें वह टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा की लव लाइफ पर बात करती हुई नज़र आ रही है।

नीरज चोपड़ा

दरअसल, टाइम्स नाउ ने नीरज चोपड़ा के साथ नविका कुमार के साक्षात्कार को एथलीट की लव लाइफ पर ‘बड़े रहस्योद्घाटन’ के दावे के साथ दिखाया। चोपड़ा के साथ कुमार के इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए चैनल ने अपने ट्वीट में लिखा, #Exclusive नीरज चोपड़ा का बड़ा खुलासा। लड़कियों के लिए खुशखबरी! नहीं, मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। अभी मेरा ध्यान सिर्फ खेल पर है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने नविका कुमार को बताया।

टाइम्स नाउ द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही नविका कुमार सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। इस बीच, समाचार चैनल NDTV के एंकर विष्णु सोम ने भी नीरज चोपड़ा के साथ अपनी एक तस्वीरे शेयर करते हुए तंज भरे लहजे में ट्वीट किया।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “NDTV की टीम नीरज चोपड़ा के साथ। साक्षात्कार दिन भर चलता है। लेकिन, उसकी प्रेमिका पर कोई विशेष खुलासे नहीं हुए।”

इस बीच, कई सोशल मीडिया यूजर्स भी उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। इसके साथ ही लोग टाइम्स नाउ की एंकर नविका कुमार पर जमकर मीम बनाकर शेयर कर रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

बता दें कि, टोक्यो ओलंपिक में स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने के बाद इतिहास रच दिया। उनकी इस उपलब्धि के बाद देश-दुनियाभर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। हरियाणा के पानीपत जिले के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनकी इस जीत के बाद इनामों की बारिश हो गई है। हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने नीरज को करोड़ों रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है। वहीं, बीसीसीआई ने भी उन्हें नकद ईनाम देने की घोषणा की है।

Previous articlePunjab CM Capt. Amarinder Singh meets Amit Shah after meeting Sonia Gandhi
Next articleThree including two women arrested for prostitution from Noida hotel