दिल्ली महिला आयोग ने मुस्लिम महिलाओं के बारे में ‘अपमानजनक’ पोस्ट को लेकर दिल्ली पुलिस को जारी किया समन

0

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने एक व्यक्ति द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुस्लिम महिलाओं के बारे में कथित तौर पर ‘‘अपमानजनक संदेश’’ पोस्ट करने के बाद शहर की पुलिस को सोमवार को समन जारी किया।

डीसीडब्ल्यू ने दो अगस्त को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था और मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा था। डीसीडब्ल्यू ने बताया कि नोटिस के बाद आयोग को तीन अगस्त को जवाब मिला, जिसमें कहा गया था कि ‘उत्तर प्रदेश पुलिस ने आपके कार्यालय को कोई शिकायत नहीं दी है।’।

डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस के जवाब को “पूर्णतय: असंतोषजनक” करार दिया और कहा कि आयोग ने अपने नोटिस के साथ उसे प्राप्त 250 से अधिक शिकायतों की प्रतियां संलग्न की हैं। समन के मुताबिक, डीसीडब्ल्यू ने पुलिस उपायुक्त (साइबर प्रकोष्ठ) को 18 अगस्त को अपराह्न ढाई बजे मामले के जांच अधिकारी के साथ आयोग के समक्ष पेश होने को कहा है।

महिला आयोग के अनुसार उसके पास कुछ लोगों द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विशेष समुदाय की महिलाओं के बारे में कथित रूप से अपमानजनक संदेश पोस्ट करने की शिकायतें आई थीं। इनमें आरोप लगाया गया था कि कुछ लोगों ने एक विशेष समुदाय की महिलाओं के खिलाफ अपराध करने के लिए लोगों को उकसाते हुए सोशल मीडिया पर संदेश पोस्ट किए।

इतना ही नहीं, उन्होंने कुछ महिलाओं के नाम और संपर्क नंबर भी पोस्ट किए हैं, जिसमें उन्होंने लोगों से इन महिलाओं का बलात्कार करने के लिए कहा है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleOpen call for genocide of Muslims at Jantar Mantar: BJP leader Ashwani Upadhyay and others to be arrested, reports ANI quoting Delhi Police
Next articleदिल्ली: जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी के मामले में BJP नेता अश्वनी उपाध्याय समेत 6 लोग गिरफ्तार