IDBI Bank Recruitment 2021: IDBI में 920 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता, सैलरी, आवेदन समेत अन्य बातें; idbibank.in पर जाकर करें आवेदन

0

IDBI Bank Recruitment 2021: आईडीबीआई बैंक ने अपनी विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों के लिए अनुबंध के आधार पर कार्यकारी के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार IDBI की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर अधिसूचना देख सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त से शुरू हुई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2021 है।

संतोषजनक प्रदर्शन, आवश्यक ई-लर्निंग प्रमाणपत्रों की पूर्ति और रिक्तियों की उपलब्धता के आधार पर दो साल के विस्तार की संभावना के साथ अनुबंध एक वर्ष की अवधि के लिए होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 5 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 920 रिक्तियां उपलब्ध हैं।

पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के लिए 50%) के साथ स्नातक होना चाहिए।

एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी को छोड़कर सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹1000 का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा।

कैसे करें आवेदन:

  • सबसे पहले IDBI की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।
  • उसके बाद होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा हो- “Recruitment of Executives on Contract-2021”
  • नए पंजीकरण के बजाय ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण करें और सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • पंजीकरण के बाद पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का संकेत देते हुए ईमेल और एसएमएस भेजा जाएगा।
  • आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleममता बनर्जी का आरोप- अभिषेक बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों के पीछे अमित शाह का हाथ
Next articleबिहार: गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस को देख आरोपी ने छत से लगा दी छलांग, हुई मौत