भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने पुरुषों के 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीत लिया है। उन्होंने कजाकिस्तान के दौलेट नियाज़बेकोव को 8-0 से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही रेसलर में इस ओलंपिक में दो मेडल आ गए हैं। बजरंग से पहले रवि दहिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।

पहलवान बजरंग पूनिया के पिता बलवान सिंह ने कहा कि, मैं खुशी बयान नहीं कर सकता, मेरे बेटे ने मेरा सपना पूरा कर दिया। वहीं, टोक्यो ओलंपिक का आज 16वां दिन है। भारत के खाते में अब तक 6 मेडल हो गए हैं।


















