VIDEO: संसद के गेट पर आपस में भिड़े कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू और हरसिमरत कौर, कृषि कानूनों को लेकर हुई तीखी नोकझोंक

0

कृषि कानूनों के मुद्दे को लेकर शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के बीच बुधवार को संसद के गेट पर तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

हरसिमरत कौर बादल

दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल संसद के गेट के पास कृषि कानूनों का विरोध करते हुए तख्ती लेकर खड़ी थीं। उसी दौरान वहां से गुजर रहे बिट्टू उनके पास पहुंच गए।रवनीत बिट्टू ने अकाली दल के सांसदों के विरोध प्रदर्शन को ड्रामा करार देते हुए कहा कि हरसिमरत कौर ने ही केंद्रीय मंत्री रहते हुए ये बिल पास कराया। उन्होंने कहा कि, आप जब मंत्री थीं तब ही बिल पास हुआ उस समय आपने कुछ नहीं कहा लेकिन जब किसानों का प्रदर्शन जोर हुआ तो आपने इस्तीफा दे दिया।

इस पर हरसिमरत भड़क गईं और पूछा कि जब कृषि कानून पास हो रहे थे, तब राहुल और सोनिया कहां थे। इसी को लेकर दोनों के बीच काफी देर तक बहस होती रही। वीडियो में बिट्टू अकाली दल की नेता पर केंद्रीय मंत्री रहते हुए तीनों कृषि कानून पारित कराने का आरोप लगाते दिख रहे हैं, जबकि हरसिमरत इसका प्रतिवाद करती नजर आ रही हैं।

गौरतलब है कि, पंजाब की राजनीति में अकाली दल और कांग्रेस के बीच सीधी मुकाबला रहता है और दोनों राज्य में एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं।

Previous articleदिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, 10 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान
Next articleगृह मंत्रालय ने CBI के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की