UP Board Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शनिवार (31 जुलाई, 2021) को यूपी बोर्ड परिणाम 2021 की घोषणा कर दी है। राज्य की शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के परिणाम एक साथ घोषित कर दिए है। जिन छात्रों ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे अपना परिणाम यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं।
छात्र अपने स्कूलों से अपनी ओरिजनल मार्कशीट कलेक्ट कर सकते हैं। इस साल राज्य में कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 26,09,501 उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण कराया है और कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 29,94,312 उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण कराया है। लेकिन, कोविड के कारण इस साल 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी।
जो छात्र इस परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, वे कोविड की स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा दे सकते हैं. इसके लिए उन्हें यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट:
- सबसे पहले यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
- उसके बाद कक्षा 10वीं या 12वीं के लिंक पर क्लिक करें।
- अब होम स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा।
- जिसमें 10वीं-12वीं के छात्र अपने रोल नंबर, स्कूल कोड और सिक्योरिटी कोड डाल कर क्लिक करें।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और रिजल्ट आपके सामने आ जाएंगा।
- रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।