“सत्ता के साथ ‘गोदी मीडिया’ के रिश्ते का सटीक वर्णन”: इंडिया टीवी के मालिक रजत शर्मा के ट्वीट पर स्वरा भास्कर ने कसा तंज, यूजर्स ने भी किया ट्रोल

0

समाचार चैनल इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने हाल ही में एक ट्वीट किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ और यूजर्स भी उसपर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। रजत शर्मा के ट्वीट पर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी, इसके साथ ही उन्होंने गोदी मीडिया का ज्रिक कर वरिष्ठ पत्रकार पर तंज भी कसा। इन दोनों के ट्विट्स पर अब लोग भी जमकर मजे ले रहे हैं।

रजत शर्मा

दरअसल, इंडिया टीवी के मालिक रजत शर्मा ने शुक्रवार (30 जुलाई) को अपने एक ट्वीट में लिखा, “रिश्तों को जोड़े रखने के लिए कभी गूँगा, कभी बहरा, तो कभी अंधा भी होना पड़ता है।”

रजत शर्मा के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा, “सत्ता के साथ गोदी मीडिया के रिश्ते का सटीक वर्णन।”

इन दोनों के ट्विट्स पर अब सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं। शर्मा के ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “तुम्हारी दो कौड़ी की चाटूकारिता के लिए हजारों बार लानत भेज रहा हूँ ! वैसे सबको पता हैं कि मोदी जी और तुम्हारे बीच बहुत गहरा संबंध है इसलिए तो तुम 7 साल से गूँगे बहरे और अंधे बनकर लोगों को गुमराह कर रहे हो। मेरा एक पर्सनल सुझाव है कि तुम्हें अब तुरंत ही भाजपा जोइन कर लेना चाहिए।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “लगता है कि जैसे आप अपनी व्यथा को दार्शनिक चोला ओढ़ा रहे है क्योंकि सच इस सत्ता का आप भी जानते है कही ना कही आपकी आत्मा आपको कचोट रही है वो आपकी पत्रकारिता को धिक्कार रही है,आपके शब्दों में आपकी बेचारगी स्पष्ट झलक रही है बेचारा बन कर सहानभूति पाने का ढोंग बंद करिए।”

एक अन्य ने लिखा, “भारतीय लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मोदी जी से जुड़े रहने के लिए अपने मुंह पर दही जमाए बैठा है देश में हो रहे हैं अत्यंत दुष्कर्म पर पता नहीं कब चुप्पी तोड़ेगा।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स रजत शर्मा के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियां देते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Previous articleAssam Board AHSEC 12th Result 2021 Declared: असम बोर्ड ने जारी किया कक्षा 12वीं का परिणाम, ahsec.nic.in और resultsassam.nic.in पर जाकर ऐसे करें चेक
Next articleसीमा विवाद: मिजोरम पुलिस ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा समेत 7 अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की FIR