भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद निशिकांत दुबे ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाया है। निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि आईटी से जुड़ी संसदीय समिति की बैठक के दौरान मोइत्रा ने उन्हें ‘बिहारी गुंडा’ कहा। महुआ मोइत्रा ने भी ट्वीट कर आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें आरोपों पर हंसी आ रही है, जब बैठक में दुबे मौजूद ही नहीं थे तो उन्हें कुछ कहने का सवाल ही कहां से आया। वहीं, संसदीय समिति के प्रमुख और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दुबे के आरोपों पर कुछ भी कहने से इनकार किया है।
निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि आईटी कमिटी की बैठक में महुआ मोइत्रा ने उन्हें तीन बार बिहारी गुंडा कहा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “तृणमूल ने बिहारी गुंडा शब्द का प्रयोग कर बिहार के साथ साथ पूरे हिन्दी भाषी लोगों को गाली दी है।” टीएमसी चीफ ममता बनर्जी को टैग करते हुए उन्होंने आगे लिखा- “ममता बनर्जी जी आप के सांसद महुआ मोइत्रा की इस गाली ने उत्तर भारतीय व ख़ासकर हिंदी भाषी लोगों के प्रति आपके पार्टी के नफ़रत को देश के सामने लाया है।”
तृणमूल @AITCofficial ने बिहारी गुंडा शब्द का प्रयोग कर बिहार के साथ साथ पूरे हिन्दी भाषी लोगों को गाली दी है,@MamataOfficial जी आप के सांसद महुआ मोइत्रा की इस गाली ने उत्तर भारतीय व ख़ासकर हिंदी भाषी लोगों के प्रति आपके पार्टी के नफ़रत को देश के सामने लाया है।
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 28, 2021
भाजपा सांसद ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “लोकसभा जी अपने १३ साल के संसदीय जीवन में पहली बार गाली सुना, तृणमूल कॉंग्रेस की सदस्य महुआ मोइत्रा द्वारा बिहारी गुंडा आईटी कमिटि के मीटिंग में तीन बार बोला गया @ombirlakota जी शशि थरूर जी ने इस संसदीय परम्परा को ख़त्म करने की सुपारी ले रखी है।”
लोकसभा @loksabhaspeaker जी अपने १३ साल के संसदीय जीवन में पहली बार गाली सुना,तृणमूल कॉंग्रेस की सदस्य महुआ मोइत्रा द्वारा बिहारी गुंडा आईटी कमिटि के मीटिंग में तीन बार बोला गया @ombirlakota जी@ShashiTharoor जी ने इस संसदीय परम्परा को ख़त्म करने की सुपारी ले रखी है
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 28, 2021
निशिकांत दुबे के आरोपों का जवाब देने के लिए महुआ मोइत्रा ने भी ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने ट्वीट किया, “नेम-कॉलिंग के आरोपों पर मुझे थोड़ी हंसी आ रही है। आईटी की मीटिंग हुई ही नहीं क्योंकि सदस्यों का कोरम ही पूरा नहीं हुआ। मैं कैसे किसी को कोई नाम दे सकती हूं जब वह वहां मौजूद ही नहीं था। अटेंडेंस शीट चेक कीजिए।”
Am a bit amused by charges of name-calling.
IT mtng did not happen because NO quorum – members did not attend.How can I call someone a name who was not even present!!
Check attendance sheet!@ShashiTharoor , @KartiPC @NasirHussainINC @MdNadimulHaque6— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) July 28, 2021
जब आईटी से जुड़ी संसद की स्थायी समिति के चेयरमैन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर से दुबे के आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। थरूर ने कहा, ‘यही रूल है कि हम कुछ बोल नहीं सकते हैं, इसलिए जो नियम को छोड़कर बोलते हैं, बोलने दीजिए।’ जब कांग्रेस सांसद से पत्रकारों ने यह पूछा कि क्या वह महुआ मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई करेंगे तब वह ‘माफ कीजिए’ कहकर अपनी कार को चलाने का इशारा करते देखे गए।
#WATCH | Chairman of Parliamentary Standing Committee on IT, Shashi Tharoor reacts to a question on BJP MP Nishikant Dubey's claim of being called a “Bihari gunda” by TMC MP Mahua Moitra at the Committee's meeting. pic.twitter.com/Y3DHYQNrmi
— ANI (@ANI) July 28, 2021