भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के ‘मैं भी ब्राह्मण हूं’ टिप्पणी वाले बयान पर अभी विवाद थमा भी नहीं था कि अब टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने जातिसूचक शब्द को लेकर एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जिसके बाद वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है।
रविंद्र जडेजा ने ट्विटर पर लिखा, ‘राजपूत बॉय फोरएवर, जय हिंद।’ जडेजा का यह ट्वीट सोशल मीडिया यूजर्स को पंसद नहीं आया और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। लोग उन्हें जातिवाद को बढ़ावा न देने की नसीहत देने लगे। फैन्स ने कमेंट में लिखा कि उन्हें जडेजा से ऐसे ट्वीट की उम्मीद नहीं थी। लोगों ने कहा कि इस तरह से खेल में जातिवाद फैलाना बिल्कुल सही बात नहीं है।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
वही जिन्होंने अकबर के जोधा ब्याही थी?
— कुश आंबेडकरवादी (کش) (@Kush_voice) July 22, 2021
भगवान आपको शक्ति प्रदान करे ????,
और लोगों को बर्नोल की कमी ना होने दे समय समय मिलता रहे। ????????????????— Akshat???????? (@akshat_3011) July 22, 2021
⚔️Sword Celebration⚔️
We're proud of you Hukum❣️#RAJPUTBOY @imjadeja pic.twitter.com/H9RZE9149K
— जेवेन्द्रसिंह_शेखावत (@jv_rajput) July 23, 2021
@imjadeja sir you're inspiration of millions of people. We doesn't expect this type of view from you. Cast, religion , colour doesn't matter. Whatever but we always love you sir… ????❤️
— @ABHINAV ROY (@ABHINAV05187174) July 22, 2021
Are you not ashamed to do such casteist talk as a cricketer? We are Indian firstly and lastly.
— Professer X ???????? (@Professerx5) July 22, 2021
Kshatriya will always came in support of a Brahamn, whenever they need The bond between us is unbreakable #Rajputboy #RAJPUTBOY #जियो_तिवारी_जनेऊधारी pic.twitter.com/6gwzKwANYL
— Ashutosh singh (@Ashutos64854758) July 23, 2021
There is a reason why I am a fan of this man apart from cricket also ????????#RAVINDRAJADEJA #rajputboy https://t.co/XMPugWMwFV
— Harshvardhan Singh Solanki (@vardhan_harsh09) July 22, 2021
बता दें कि, इससे पहले सुरेश रैना के बयान पर विवाद हुआ था। दरअसल, उत्तर प्रदेश के रहने वाले भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के 5वें सीजन के शुरुआती मैच के लिए कमेंट्री पैनल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। इसके बाद क्रिकेटर ने हाल ही में जो टिप्पणी की, उसने एक नई बहस छेड़ दी। बता दें कि, रैना ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।
सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में कॉमेंट्री के दौरान साथी कमेंटेटर ने रैना से पूछा कि आपने किस तरह से दक्षिण भारतीय संस्कृति को अपनाया? इस पर रैना ने कहा, “मुझे लगता है, मैं भी एक ब्राह्मण हूं। मैं चेन्नई के साथ 2004 से खेल रहा हूं। मुझे यहां की संस्कृति बहुत पसंद है। टीम के साथियों से प्यार है। अनिरुद्ध श्रीकांत, एस बद्रीनाथ (सुब्रमण्यम बद्रीनाथ), लक्ष्मीपति बालाजी इन सबके साथ खेला हूं। यहां हम लोगों ने कुछ चीजें सीखी हैं। टीम मैनेजमेंट का साथ है। मुझे चेन्नई की संस्कृति से प्यार है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हूं। मुझे उम्मीद है कि अभी और मैच खेलूंगा।”
कमेंटेटर ने बताया कि ये सवाल इसलिए पूछा गया क्योंकि उन्हें धोती पहने, डांस करते और सिटी बजाते हुए कई बार देखा गया है। सुरेश रैना के कॉमेंट पर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।