सुरेश रैना के ‘मैं भी ब्राह्मण हूं’ टिप्पणी के बाद रविंद्र जडेजा के ‘राजपूत ब्वॉय’ ट्वीट पर मचा बवाल, फैन्स ने किया ट्रोल

0

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के ‘मैं भी ब्राह्मण हूं’ टिप्पणी वाले बयान पर अभी विवाद थमा भी नहीं था कि अब टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने जातिसूचक शब्द को लेकर एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जिसके बाद वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है।

रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा ने ट्विटर पर लिखा, ‘राजपूत बॉय फोरएवर, जय हिंद।’ जडेजा का यह ट्वीट सोशल मीडिया यूजर्स को पंसद नहीं आया और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। लोग उन्हें जातिवाद को बढ़ावा न देने की नसीहत देने लगे। फैन्स ने कमेंट में लिखा कि उन्हें जडेजा से ऐसे ट्वीट की उम्मीद नहीं थी। लोगों ने कहा कि इस तरह से खेल में जातिवाद फैलाना बिल्कुल सही बात नहीं है।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

बता दें कि, इससे पहले सुरेश रैना के बयान पर विवाद हुआ था। दरअसल, उत्तर प्रदेश के रहने वाले भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना को तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के 5वें सीजन के शुरुआती मैच के लिए कमेंट्री पैनल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। इसके बाद क्रिकेटर ने हाल ही में जो टिप्पणी की, उसने एक नई बहस छेड़ दी। बता दें कि, रैना ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में कॉमेंट्री के दौरान साथी कमेंटेटर ने रैना से पूछा कि आपने किस तरह से दक्षिण भारतीय संस्कृति को अपनाया? इस पर रैना ने कहा, “मुझे लगता है, मैं भी एक ब्राह्मण हूं। मैं चेन्नई के साथ 2004 से खेल रहा हूं। मुझे यहां की संस्कृति बहुत पसंद है। टीम के साथियों से प्यार है। अनिरुद्ध श्रीकांत, एस बद्रीनाथ (सुब्रमण्यम बद्रीनाथ), लक्ष्मीपति बालाजी इन सबके साथ खेला हूं। यहां हम लोगों ने कुछ चीजें सीखी हैं। टीम मैनेजमेंट का साथ है। मुझे चेन्नई की संस्कृति से प्यार है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हूं। मुझे उम्मीद है कि अभी और मैच खेलूंगा।”

कमेंटेटर ने बताया कि ये सवाल इसलिए पूछा गया क्योंकि उन्हें धोती पहने, डांस करते और सिटी बजाते हुए कई बार देखा गया है। सुरेश रैना के कॉमेंट पर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

Previous articleतेलंगाना के वरिष्ठ दलित नेता ने दलितों की जमीन हड़पने का आरोप लगा छोड़ी भाजपा, पार्टी पर लगाए कई गंभीर आरोप
Next articleBJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले- मोदी सरकार के प्रवक्ता स्पष्ट करें कि आखिर 300 करोड़ रुपये कहां गए?