“योगी जी, वोट से अधिक लोगों के जीवन की चिंता करो”: कोरोना संकट के बीच कांवड़ यात्रा की अनुमति देने पर सीएम योगी आदित्यनाथ पर भड़के पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह

0

कोरोना संकट के बीच इस महीने के अंत में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार की ओर से दी गई मंजूरी पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को संज्ञान लिया। सुप्रीम कोर्ट इस संबंध में राज्य को नोटिस जारी किया है। इस बीच, कांवड़ यात्रा को मंजूरी देने पर कुछ लोग भी योगी सरकार की आलोचना कर रहे है। वहीं, अब पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है।

कांवड़ यात्रा

 

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर का खतरा जताए जाने के बावजूद 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा की अनुमति दे दी। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि इस साल कांवड़ यात्रा में केवल कम संख्या में ही लोग भाग लें और कोविड प्रोटोकॉल, विशेष रूप से सामाजिक दूरी का कड़ाई से पलान किया जाना चाहिए।

योगी सरकार के इस फैसले के बाद कई लोग इसके पक्ष में है तो कई लोग इसका विरोध भी करते हुए नज़र आ रहे है, सोशल मीडिया यूजर्स इस मामले पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। इस बीच, पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भी एक ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि, वोट से अधिक लोगों के जीवन की चिंता करो।

पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, “सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देना चाहिए कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए, यूपी द्वारा 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा की अनुमति का, स्वतः संज्ञान लिया। पीएम मोदी ने भी तीसरी लहर से सचेत किया है, शायद योगी जी ने सुना नहीं। योगी जी, कृपया वोट से अधिक लोगों के जीवन की चिंता करो।”

सूर्य प्रताप सिंह का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे है।

Previous articleजनसंख्या नियंत्रण नीति को लेकर BJP नेता सीटी रवि और कांग्रेस के गुंडू राव के बीच ट्वीटर पर नोकझोंक
Next articleTwo Indian cricketers test positive for coronavirus in England; one identified as Rishabh Pant