कर्नाटक ग्राम पंचायत सदस्य पर नाबालिग लड़की को अश्लील मैसेज और तस्वीरें भेजने के आरोप में केस दर्ज

0

कर्नाटक ग्राम पंचायत के एक सदस्य पर नाबालिग लड़की को अश्लील मैसेज और तस्वीरें भेजने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी ग्राम पंचायत सदस्य की तलाश शुरू कर दी है।

कर्नाटक
फोटो: IANS

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी श्रीनिवास के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोस्को) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो कथित तौर पर चिक्कबल्लापुर जिले के गुड़ीबांडे के पास कम्मागुट्टाहल्ली ग्राम पंचायत का सदस्य है ।

नाबालिग लड़की को उसके परिवार ने ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के लिए एक मोबाइल दिया था। आरोपी ने सरकारी योजना के तहत छात्रवृत्ति दिलाने में मदद करने के बहाने उसका मोबाइल नंबर ले लिया था। आरोपी ने देर रात नाबालिग लड़की को फोन भी किया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। इसके साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Previous articleगाजियाबाद में बिजली विभाग छापा, सांप की तरह रेंगते हुए अवैध कनेक्शन काटता हुआ नजर आया युवक, सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो
Next articleअडाणी ग्रुप ने संभाला मुंबई एयरपोर्ट का प्रबंधन, यूजर्स ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना; बोले- “मोदी है तो मुमकिन है”