अडाणी ग्रुप ने संभाला मुंबई एयरपोर्ट का प्रबंधन, यूजर्स ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना; बोले- “मोदी है तो मुमकिन है”

0

अडाणी समूह ने जीवीके ग्रुप से मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का प्रबंधन संभाल लिया है। अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने मंगलवार को खुद इसकी घोषणा की। अडाणी समूह ने पिछले साल अगस्त में घोषणा की थी कि वह मुंबई हवाईअड्डे में जीवीके समूह की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा।

मुंबई एयरपोर्ट
फाइल फोटो

इस सौदे के बाद मुंबई के छत्रपित शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में अडाणी समूह की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। इसमें से 50.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण जीवीके समूह से और शेष 23.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण अल्पांश भागीदारों एयरपोर्ट्स कंपनी साउथ अफ्रीका (एसीएसए) और बिडवेस्ट ग्रुप से किया जाएगा।

गौतम अडाणी ने मंगलवार (13 जुलाई) को अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘विश्वस्तरीय मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का प्रबंधन लेकर हम काफी खुश हैं। हम मुंबई को गौरवान्वित करने का वादा करते हैं। अदानी समूह बिजनेस, लग्जरी और मनोरंजन के लिए भविष्य के कारोबार के लिए हवाईअड्डा पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करेगा। हम हजारों स्थानीय लोगों को नया रोजगार देंगे।’’

बाद में अडाणी एंटरप्राइेजज की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी ने बयान में कहा कि उसने जीवीके समूह से मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे लि. (मायल) का प्रबंधन नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। इससे पहले दिन में मायल के बोर्ड की बैठक हुई थी।

गौतम अडाणी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने पीएम मोदी पर निशाना साधना शुरु कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “वाह आपके ही मजे हैं, जब सइयां भये कोतवाल तो डर काहें का। साहब जी देश की चौकीदारी के नाम पर आप जैसे मित्रों को देश का धरोहर और सम्पत्ति लुटा रहे हैं बाकी आपको भी पता है कि 10-15 साल में बेचू साहब ने आपके फायदे के लिए राज्य व देश सबको गिरवीं रखते ही जा रहे हैं खुद से सत्यवादी भी हैं।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब अड़ानी को हो मोदी का साथ तो टेन्शन की क्या बात। मोदी सरकार का नारा इस बार-सब कुछ अड़ानी और अम्बानी को बेच दे मेरे यार। मोदी है तो मुमकिन है।” एक अन्य ने लिखा, “हमारे देश की गवर्नमेंट को भी ख़रीद लो।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स इस ख़बर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैय़

Previous articleकर्नाटक ग्राम पंचायत सदस्य पर नाबालिग लड़की को अश्लील मैसेज और तस्वीरें भेजने के आरोप में केस दर्ज
Next article“जुमले हैं, वैक्सीन नहीं”: कोरोना वैक्सीन की कमी पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज