ट्विटर ने अब नए IT राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर के अकाउंट से हटाया ब्लू टिक

0

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया है। राजीव चंद्रशेखर ने हाल ही में अपना यूजरनेम चेंज किया था।

राजीव चंद्रशेखर

ख़बरों के मुताबिक, ट्विटर का कहना है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उनके हैंडल का नाम बदलने का कारण ऐसा किया गया है। बताया जा रहा है कि पहले राजीव चंद्रशेखर का ट्विटर हैंडल Rajeev MP था, जो उन्होंने बाद में Rajeev GOI कर दिया।

ट्विटर की वेरिफिकेशन पॉलिसी के मुताबिक, यदि कोई खाताधारक अपना हैंडल बदलता है तो ट्विटर अपने आपसे ब्लू टिक बैज को खाते से हटा सकता है। यदि खाता छह महीने की अवधि के लिए निष्क्रिय है तो भी ब्लू टिक हट सकता है। ट्विटर इंडिया ने कहा कि हम मंत्री के कार्यालय के संपर्क में हैं और ब्लू टिक को बहाल करने के लिए काम करता है।

बता दें कि, चंद्रशेखर को पिछले हफ्ते कैबिनेट में इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री के तौर पर जगह दी गई हैं। कर्नाटक से तीन बार के राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने विभिन्न संसदीय स्थायी समितियों में काम किया है।

कार्यभार संभालने के बाद ट्विटर विवाद पर चंद्रशेखर ने कहा था कि मंत्रालय एकतरफा आधार पर काम नहीं करता है। उन्होंने नए IT नियमों पर सरकार के साथ ट्विटर के विवाद पर कहा, “मैंने अभी चार्ज लिया है। मंत्रालय एकतरफा आधार पर काम नहीं करता है और इसका व्यक्तिगत विचारों और विचारों से कोई लेना-देना नहीं है। मंत्रालय नए केंद्रीय मंत्री के साथ बैठकर इन सभी मुद्दों का समाधान करेगा।”

Previous articleउत्तर प्रदेश: पत्रकार की पिटाई करने वाले IAS अधिकारी ने माफी मांगकर की सुलह, एक-दूसरे को मिठाई खिलाते आए नजर
Next article“Boris Johnson and Priti Patel are like arsonists complaining about a fire they poured petrol on”: British MP after black England players face racial abuse