मौसम का कहर: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 40 लोगों की मौत, राजस्थान में भी सात बच्चों सहित 18 की मौत

0

उत्तर भारत में जहां रविवार को कई स्थानों पर बारिश हुई, वहीं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से करीब 40 लोगों की मौत हो गई। वहीं, राजस्थान में भी आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है।

फाइल फोटो

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर और उसके आसपास के ज़िलों में 18, प्रयागराज में 14, कौशाम्बी में 4, आगरा में 3, उन्नाव में दो, प्रतापगढ़, वाराणसी और रायबरेली में एक-एक मौत हुई है। जबकि करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए। कई जगह आकाशीय बिजली की वजह से जानवरों की भी मौत हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली की वजह से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को नियमानुसार राहत राशि तत्काल देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं। हादसे में मृत लोगों के परिजनों के लिए सरकार की तरफ से 4-4 लाख रुपये के मुआवज़े का ऐलान किया गया है।

वहीं, राजस्थान में आमेर के किले के पास वाच टॉवर पर चढ़कर सेल्फी ले रहे लोगों पर बिजली गिरने की घटना में भी आठ लोगों की मौत हो गई। राज्य के कई हिस्सों में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में भी कई लोगों की मौत हो गई। राजस्थान के जयपुर, झालावाड़ और धौलपुर जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई। राज्य के अलग-अलग गांवों में हुई घटनाओं में छह बच्चों सहित 21 लोग घायल भी हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर सोमवार को दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘राजस्थान के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इससे अत्यंत दुख हुआ है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleVIDEO: BJP सांसद सुधीर गुप्ता का विवादित बयान, बोले- भारत की आबादी को असंतुलित करने में आमिर खान जैसे लोगों का हाथ
Next article“यूपी में पिट रहे चैनलों के पत्रकारों को गुमान होगा कि उनका एंकर सरकार की जूती चाटता है तो अफसर थप्पड़-लप्पड़ नहीं मारेगा”: NDTV के एंकर रवीश कुमार ने ‘गोदी मीडिया’ पर साधा निशाना