“वैक्सीन को ‘देशभक्ति’ से जोड़ें तो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी”: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का हवाला देकर बोले इंडिया टीवी के संस्थापक रजत शर्मा, यूजर्स ने जमकर लिए मजे

0

कोरोना वायरस की तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन वहीं दूसरी और वैक्सीन लगवाने को लेकर दुनिया भर में तमाम तरह की अफवाहें भी फैल रही हैं। भारत में कई जगह पर वैक्सीन की कमी की ख़बर भी सामने आ रही है तो कई अन्य जगह पर लोग इसे लगवाने से डर रहे है। इस बीच, वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने लोगों को प्रेरित करने के लिए ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति का उदारहण देकर एक ट्वीट किया। जिसके बाद वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।

रजत शर्मा
फाइल फोटो

समाचार चैनल इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने हाल ही में अपने एक ट्वीट में लिखा था, “जो बाइडन ने अमेरिका से एक अच्छी बात कही है: “वैक्सीन देशभक्ति जताने का सबसे बेहतर माध्यम है। आप वैक्सीन लगवा कर देशभक्ति का प्रदर्शन कर सकते हैं”। अगर हम भी अपने लोगों में यही भावना पैदा कर सकें, वैक्सीन को देशभक्ति से जोड़ सकें तो कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में बहुत मदद मिलेगी।”

इंडिया टीवी के मालिक रजत शर्मा अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। वहीं, कुछ यूजर्स ने उनसे पूछ लिया कि और जो वैक्सीन नहीं लगवाएंगे वो देशद्रोही कहलाएंगे क्या?

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

 

गौरतलब है कि, कोरोना वायरस की तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा लेकिन वहीं टीके को लेकर विवाद भी नहीं थम रहा। भारत सरकार की ओर से टीकाकरण को लेकर जारी रोडमैप के अनुसार, इस साल दिसंबर के अंत तक सभी लोगों का वैक्सीनेशन पूरा कर लिया जाएगा। राज्य और केंद्र सरकार की ओर से बार-बार अपील की जा रही है कि वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर लोग जल्द से जल्द टीका लगवा लें।

Previous articleउत्तर प्रदेश: दो भाइयों ने नाबालिग लड़की से किया गैंगरेप, गर्भपात की गोलियां दी; वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप
Next articleमोहन भागवत के बयान पर दिग्विजय सिंह ने पूछा- “अगर हिंदू-मुस्लिम का DNA एक है तो धर्म परिवर्तन कानून की क्या आवश्यकता”; BJP नेता ने किया पलटवार