प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव करते हुए कई पुराने मंत्रियों को कार्यभार से मुक्त कर दिया और नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार शाम राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में 15 कैबिनेट मंत्रियों और 28 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई। वहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, आईटी एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित 12 मंत्रियों को मंत्रिपरिषद से हटा दिया।
इस केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव और कई वरिष्ठ पुराने मंत्रियों को पद से हटाने को लेकर अब सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ विपक्ष तरह-तरह की बातें कह रही है। इस मामले को लेकर समाचार चैनल ‘न्यूज़ 18 हिंदी’ पर एक डिबेट शो भी रखा गया, जिसको एंकर अमिश देवगन होस्ट कर रहे थे। इस डिबेट शो में कांग्रेस नेता अलका लांबा समेत कई नेता मौजूद थे। शो के दौरान अलका लांबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, इंजन में ख़राबी हो तो डिब्बे नहीं बदले जाते।
????LIVE Now#PresidentKovind administers oath of office and secrecy to members of Council of Ministers at @rashtrapatibhvn
Watch on #PIB's
YouTube: https://t.co/djtvklRT2G
Facebook: https://t.co/p9g0J6q6qv https://t.co/FJEPKA7f8p— PIB India (@PIB_India) July 7, 2021
न्यूज़18 इंडिया की लाइव डिबेट में अमिश देवगन ने अलका लांबा से सवाल करते हुए पूछा- ‘अलका लांबा मैं कांग्रेस का फर्स्ट रिएक्शन मांगता हूं। इस फेरबदल में महिलाओं का पार्टिसिपेशन बढ़ गया है, ओबीसी समुदाय से 27 मंत्री हैं।’ इस पर अलका लांबा ने जवाब देते हुए कहा, ‘अमिश जी सोशल मीडिया पर कई लोग कह रहे हैं कि ‘इंजन में खराबी हो तो डब्बे नहीं बदले जाते!’
उन्होंने आगे कहा, “यहां खराबी इंजन में है, जितने भी बदल लो डब्बे, वो रफ्तार नहीं पकड़ पाएंगे। और ये एक कप्तान की जिम्मेदारी होती है कि वह अपनी विफलताओं का ठीकरा अपनी टीम के सिर मढ़कर एक नई टीम लेकर आ रहा है उससे कुछ बढ़िया होने नहीं वााला है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिया गया, कि वरुण गांधी होंगे युवा सांसद हैं चुनकर आए हैं।”
अमिश ने अलका लांबा से सवाल करते हैं- ‘आप कह रही हैं कि रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, डॉ हर्षवर्धन, आपकी वजह से चले गए, आपको खुशी मनानी चाहिए कि आपकी वजह से इन्हें हटाना पड़ गया!’ इस पर अलका लांबा कहती हैं, ‘हमें बिलकुल खुशी नहीं है, कोई जाए या आए ये प्रधानमंत्री जी का अपना फैसला है। उसका स्वागत है शुभकामनाएं हैं। आप आने वाले चुनावों के मद्देनजर जाति समीकरणों को आधार बना कर अगर ये कैबिनेट बनाई गई है फिर देश के हाथ में कुछ लगने वाला नहीं।’
इंजन में ख़राबी हो तो डिब्बे नहीं बदले जाते: अलका लांबा(काँग्रेस) #आर_पार #ModiCabinetExpansion #CabinetExpansion #PMModi #Oath @AMISHDEVGAN @LambaAlka pic.twitter.com/MLDvXmhBCq
— News18 India (@News18India) July 7, 2021