“इंजन में खराबी हो तो डब्बे नहीं बदले जाते”: ‘न्यूज़ 18 इंडिया’ के लाइव डिबेट में मंत्रिमंडल विस्तार पर बोलीं अलका लांबा

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव करते हुए कई पुराने मंत्रियों को कार्यभार से मुक्त कर दिया और नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार शाम राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में 15 कैबिनेट मंत्रियों और 28 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई। वहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, आईटी एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित 12 मंत्रियों को मंत्रिपरिषद से हटा दिया।

इस केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव और कई वरिष्ठ पुराने मंत्रियों को पद से हटाने को लेकर अब सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ विपक्ष तरह-तरह की बातें कह रही है। इस मामले को लेकर समाचार चैनल ‘न्यूज़ 18 हिंदी’ पर एक डिबेट शो भी रखा गया, जिसको एंकर अमिश देवगन होस्ट कर रहे थे। इस डिबेट शो में कांग्रेस नेता अलका लांबा समेत कई नेता मौजूद थे। शो के दौरान अलका लांबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, इंजन में ख़राबी हो तो डिब्बे नहीं बदले जाते।

न्यूज़18 इंडिया की लाइव डिबेट में अमिश देवगन ने अलका लांबा से सवाल करते हुए पूछा- ‘अलका लांबा मैं कांग्रेस का फर्स्ट रिएक्शन मांगता हूं। इस फेरबदल में महिलाओं का पार्टिसिपेशन बढ़ गया है, ओबीसी समुदाय से 27 मंत्री हैं।’ इस पर अलका लांबा ने जवाब देते हुए कहा, ‘अमिश जी सोशल मीडिया पर कई लोग कह रहे हैं कि ‘इंजन में खराबी हो तो डब्बे नहीं बदले जाते!’

उन्होंने आगे कहा, “यहां खराबी इंजन में है, जितने भी बदल लो डब्बे, वो रफ्तार नहीं पकड़ पाएंगे। और ये एक कप्तान की जिम्मेदारी होती है कि वह अपनी विफलताओं का ठीकरा अपनी टीम के सिर मढ़कर एक नई टीम लेकर आ रहा है उससे कुछ बढ़िया होने नहीं वााला है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिया गया, कि वरुण गांधी होंगे युवा सांसद हैं चुनकर आए हैं।”

अमिश ने अलका लांबा से सवाल करते हैं- ‘आप कह रही हैं कि रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, डॉ हर्षवर्धन, आपकी वजह से चले गए, आपको खुशी मनानी चाहिए कि आपकी वजह से इन्हें हटाना पड़ गया!’ इस पर अलका लांबा कहती हैं, ‘हमें बिलकुल खुशी नहीं है, कोई जाए या आए ये प्रधानमंत्री जी का अपना फैसला है। उसका स्वागत है शुभकामनाएं हैं। आप आने वाले चुनावों के मद्देनजर जाति समीकरणों को आधार बना कर अगर ये कैबिनेट बनाई गई है फिर देश के हाथ में कुछ लगने वाला नहीं।’

Previous articleमनसुख मंडाविया को स्वास्थ्य मंत्रालय, अश्विनी वैष्णव को रेलवे तो ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का जिम्मा; जानिए मोदी के नए मंत्रियों में किसे मिला कौन सा मंत्रालय
Next article5G नेटवर्क मामला: दिल्ली हाई कोर्ट ने अभिनेत्री जूही चावला को जुर्माने की राशि जमा करने के लिए 1 सप्ताह का समय दिया, चुकाना है 20 लाख रुपये जुर्माना